आज की आधे से ज्यादा जनरेशन PUBG के लिए दीवानी है और बड़े हों या बच्चे ज्यादातर लोग अपने काम को छोड़कर PUBG खेलने में लगे रहते हैं. भारत सरकार ने PUBG सहित कुल 118 ऐप्स बैन कर दिए हैं, जिससे PUBG लवर काफी निराश हैं. PUBG का नशा बहुत से लोगों पर चढ़ा था, जिसके कारण कई बार बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो जाती थी. अक्सर सोशल मीडिया पर पैरेंट्स भी इस गेम की बुराई करते मिल जाते थे, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था. अब जब सरकार ने PUBG पर बैन लगा दिया है तो लोगों का रिएक्शन मीम्स के जरिए सामने आ रहा है. मीम बनाने वाले काफी मजेदार मीम्स के साथ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

PUBG पर बन रहे मजेदार मीम्स

भारत सरकार की तरफ से जैसे ही ये खबर सामने आई कि लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. इसके साथ ही मीम्स बनाने वाले सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह एक्टिव हो गए…

आदित्य नाम के एक यूजर ने फिल्म हेरा फेरी के एक फनी सीन की तस्वीर शेयर की. इसमें सभी भागते हुए नजर आए और कैप्शन में आदित्य ने लिखा, ‘मैं और मेरे दोस्त आखिरी बार पब्जी खेलने ले लिए भाग रहे हैं.’

फकीर नाम के एक यूजर ने रामायण सीरियल के एक सीन की तस्वीर शेयर की. इसपर उसने लिखा, ‘आज मेरे दुख मेरी निराशा की कोई सीमा नहीं है.’

सुहाना नाम की एक ट्विटर यूजर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म क्वीन का एक सीन शेयर किया. इसमें उसने लिखा, ‘मेरा तो इतना लाइफ खराब हो गया.’

अंगूर स्ट्राइक नाम की एक यूजर ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक सीन की तस्वीर शेयर की. इसमें लिखा, ‘माता-पिता इस समय पब्जी बैन होने के बाद’ तस्वीर में लिखा है, ‘आखिर वो दिन आ ही गया.’

राधे नाम के एक यूजर ने डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए खुशी जताते हुए लिखा, ‘मैं और मेरे दोस्त जिनके पास 2 जीबी रैम का फोन है.’