Travelling Tips: आज के समय में सोलो ट्रिप का एक कॉन्सेप्ट खूब चर्चा में है. जब लोगों को अकेला रहना पसंद आने लगता है और घूमने के लिए वे खुद के साथ अकेले कहीं जाते हैं तो उसे सोलो ट्रैवेल (Solo Travel) कहते हैं. अगर आपका मन भी सोलो ट्रैवेल की तरफ जा रहा है तो आपको जाना चाहिए लेकिन अपने साथ कुछ चीजों को जरूर रख लें. ट्रिप (Trip) पर जाएं तो बैग में इन 5 चीजों को हमेशा रख लें.

यह भी पढ़ें: Success Mantra: इस काम से करें अपने नये दिन की शुरुआत, सफलता पीछे-पीछे आएगी!

बैग में रख लें ये 5 चीजें (Solo Trip Tips in Hindi)

पावर बैंक: जब सफर पर जाएं तो पावर बैंक जरूर रखें जिससे आपका मोबाइल हमेशा चार्ज रहेगा. इससे आप अपने परिवार से कनेक्ट हो सकेंगे. पावर बैंक को साथ में रखने से आप अकेले होकर भी फैमिली या फ्रैंड्स के टच में रहेंगे.

फास्ट-एड बॉक्स: अपने बैग में आपको छोटा सा फास्ट-एड बॉक्स जरूर रखें. इसमें डिटॉल, कॉटन, पट्टी, बैंडेजेस और एक एंटीसेप्टिक क्रीम होना चाहिए. ये बॉक्स बैग में जरूर रखें.

यह भी पढ़ें: रेचल के साथ हनीमून पर कहां गए हैं Tejashwi Yadav? आरजेडी पटना के ट्वीट से हुआ खुलासा

अपना फेवरेट इंस्ट्रूमेंट: अगर आपका कोई फेवरेट गैजेट है या फिर फेवरेट म्यूजिक प्ले है तो उसे साथ रख सकते हैं. सोलो ट्रैवेलिंग में आपको उसकी जरूर पड़ सकती है.

पेन किलर्स: घूमते-घूमते काफी दर्द महसूस होने लगता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको अपने साथ साधारण दवाईयां रख लें. जैसे बॉडी पेन की दवा, सिर दर्द की दवा या जो आपकी जरूरत हो उसकी दवा साथ जरूर रखें.

यह भी पढ़ें: Photo: पति के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं नेहा कक्कड़, क्या आपने देखी इनकी ये रोमांटिक तस्वीरें?

बेहतरीन कैमरा: अगर आपको फोटो खींचने का शौक है तो आपको मोबाइल के अलावा एक कैमरा रख लेना चाहिए. इस ट्रैवेल के दौरान आपको बहुत कुछ सीखने या देखने को मिल सकता है जिसे आप कैमरे में कैद करना चाहेंगे.