रक्षाबंधन को बस कुछ ही दिन बचे हैं
और अगर आपने अभी तक अपनी बहन के लिए कोई तोहफा नहीं चुना है और अभी भी सुनिश्चित
नहीं हैं कि उपहार सही होगा या नहीं, तो आज हम आपको कुछ खास उपहारों के बारे में
बताने जा रहे हैं. आपकी बहन के लिए गैजेट रोजमर्रा की जिंदगी में काम आएंगे. और
आप इन्हें Flipkart-Amazon पर मौजूदा सेल में सस्ते में खरीद सकते हैं. चलिए बताते है इन
उपहारों के बारे में

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan: बॉर्डर पर तैनात जवानों को राखीं कौन बांधता है?

पावर बैंक  

अगर आपकी बहन के पास नौकरी है तो यह
गैजेट उसके बहुत काम आएगा. और रोजमर्रा की जिंदगी में भी मोबाइल चार्ज करने के लिए
गैजेट काम आएगा. उपहार के रूप में यह एक अच्छा विकल्प है. आपको 1000 रुपये के
अंदर कई पॉपुलर ब्रांड के पावर बैंक मिल जाएंगे.  

स्मार्ट बैंड

अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को
कुछ अलग देना चाहते हैं तो उन्हें फिटनेस बैंड दे सकते हैं. ऐसे बैंड वाटर
रेसिस्टेंट होते हैं और आपकी सेहत का बहुत ख्याल रखते हैं. ऐसे में आप अपनी बहन को
यह तोहफा दे सकते हैं, जिसे देखकर वह जरूर बेहद खुश होंगी.

पॉकेट साइज हैंड फैन

अगर आपकी बहन छोटी है और कुछ अलग देना चाहती है तो यह
पोर्टेबल फैन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यह पूरी तरह बैटरी से
चलता है. इसे आप ऑनलाइन 300 से 500 के बीच में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन 11 या 12 अगस्त? ना रखें कंफ्यूजन, ये है सही दिन

LED रिंग लाइट

अगर आपकी बहन
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है और उसे रील बनाना पसंद है, तो रिंग
लाइट को गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसे आप फ्लिपकार्ट या
अमेज़न से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह आपको 200 से 400 रुपए के बीच में मिल जाएगा.

पोर्टेबल स्पीकर

क्या आपकी बहन को
संगीत सुनना पसंद है? यदि हां, तो उनके संगीत का आनंद लेने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर से बेहतर
कुछ नहीं है. यह तोहफा आप अपनी बहन को दे सकते हैं. इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं, यह आपको
कई ब्रांड्स में मिल जाएगा. इसकी कीमत 700 से 1000 रुपये तक हो सकती है.