ECIL Junior Technician Recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर के 1625 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कब से होंगे आवेदन?

इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. वहीं, इसकी आखिरी तारीख 11 अप्रैल है. एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अभी-भी आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्र की इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2250 रुपये, जानें डिटेल्स

क्या है आयु सीमा?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2022 से पहले 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी जा रही है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है.

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी AC में रहने से होने लगता है सिरदर्द, तो इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के पदों पर वेकेंसी- 326 सामान्य, 220 ओबीसी, 81 ईडबल्यूएस, 130 एससी, 57 एसटी

इलेक्ट्रीशियन के पदों पर वेकेंसी- 74 सामान्य, 50 ओबीसी, 18 ईडबल्यूएस, 29 एससी, 13 एसटी

फिटर के पदों पर वेकेंसी- 252 सामान्य, 169 ओबीसी, 62 ईडबल्यूएस, 100 एससी, 44 एसटी

यह भी पढ़ें: PNB ग्राहक के लिए बेहद जरूरी खबर, कल से बदल रहा ये नियम

जानें वेतन और योग्यता

1. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को को पहले साल 20,480 रुपये, दूसरे साल 22,528 रुपये और तीसरे साल 24,780 रुपये वेतन दिया जाएगा.

2. उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन / फिटर के ट्रेडों में आईटीआई (2 वर्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए.

3. एक साल का अप्रेंटिसशिप (कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी एनएसी) अनिवार्य है.  चयनित उम्मीदवारों को ईसीआईएल के किसी भी कार्यालय (पूरे भारत में) और उसके ग्राहकों की साइटों पर तैनात किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अप्रैल की छुट्टियों में घूम आएं हिमाचल की ये 10 जगहें, दिखने में विदेश से भी ज्यादा खूबसूरत