आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. देश में आज के समय में आधार कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट माना जाता है. इस कार्ड को आप देशभर में अपनी आइडेंटिटी कार्ड के रूप में उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा बैक खाता खुलवाने,ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट बनाने में आधार कार्ड अनिवार्य हैं. आज के समय में करीब सभी कार्यों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है. बच्चे के जन्म से लेकर उसके बड़े हो जाने तक कई सारे काम बिना आधार कार्ड के नहीं हो सकते है. ऐसे में आधार की जरूरत को देखते हुए अब मोबाइल कम्पनिया भी अपने नेटवर्क को आधार कार्ड से लिंक करवा रही है. लेकिन इसी बीच आधार कार्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान देंः अगर आप एजेंट से ले रहे है टिकट तो हो जाइए सावधान, रेलवे ने नियमों में किया बदलाव

UIDAI ने पीवीसी कार्ड को लेकर ग्राहकों को किया अलर्ट

UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने स्मार्ट आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) को लेकर ग्राहकों को अलर्ट किया है. आधार कार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं. पीवीसी कार्ड को सुरक्षा की ढेर सारी कमियों की वजह से मान्य नहीं किया जा सकता. केवल UIDAI द्वारा जारी आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) ही मान्‍य होगा. UIDAI ने ट्वीट कर कहा है कि खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के ना इस्तेमाल ना करें। UIDAI ने सुरक्षा और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों से इस तरह के पीवीसी कार्ड को प्रयोग ना करने की अपील की है.

यह भी पढ़ेंः ATM Card होने वाला है एक्सपायर तो 3 महीने पहले भी कर सकते है अप्लाई, SBI ने बताया ये सॉल्यूशन

बाजार से बनवाए गए पीवीसी आधार कार्ड नहीं होंगे वैलिड

UIDAI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लोगों को बाजार से बनवाए गए पीवीसी आधार (PVC Aadhaar) कॉपी के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि बाजार से बनवाये गए कॉपी में सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं.UIDAI ने साफ है कहा कि uidai.gov.in से डाउनलोड किया गया आधार, आधार लेटर या एम-आधार (m-aadhaar) प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो उसे ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है. UIDAI की वेबसाइट के जरिए आप पीवीसी कार्ड पर प्रिंट हुआ आधार कार्ड भी मंगा सकते हैं. आपको बता दें कि यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यह स्पीड पोस्ट के जरिए सीधा आपके घर डिलीवर हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिल रहा ये 2700 रुपये का खास ऑफर, जानिए Booking करने का प्रॉसेस