कोविड-19 के मामले एक बार फिर से देश में अपना पैर पसार रहा है. कुछ महीनों की राहत के बाद एक बार फिर से कोरोना के केस देश में लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कोविड-19 के नए वेरिएंट Omicron के भी मामले देश में बढ़ रहे हैं. इस समय देश में Omicron के करीब 2600 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो कि एक चिंता का विषय है. वहीं सामान्य आबादी की तरह कोविड-19 से संक्रमित गर्भवती महिलाओं का भी एक बड़ा हिस्सा सामने आया है.

यह भी पढ़ें: मूली का इस तरह करें सेवन, कंट्रोल करें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या, जानें सेवन का तरीका

 जो प्रेग्नेंट महिलाएं प्रेगनेंसी के आखिरी 3 महीनों में लेबर के द्वारा संक्रमण से गंभीर रूप से बीमार हो जाती है, उन्हें इसके गंभीर परिणामों का सबसे अधिक खतरा रहता है. जन्म से पहले की तुलना में बच्चे को जन्म के बाद संक्रमित होने का खतरा अधिक हो जाता है. आज हम आपको डिलीवरी के बाद महिलाओं को क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे मां और उनका बच्चा सुरक्षित रहे इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक गिलास गर्म पानी से करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे अनगिनत फायदे

डिलीवरी के बाद महिलाओं को अपनानी चाहिए यह सावधानियां

1. अपने बच्चे को स्तनपान कराएं. स्तन का दूध बच्चे के लिए पोषण का एक उत्कृष्ट स्रोत है. यह शरीर को सामान्य रूप से संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबॉडी का उत्पादन करने में मदद करता है

यह भी पढ़ें: विटामिन, मिनरल्स से भरपूर है हरी मेथी, सर्दियों में मिलने वाले इस साग के हैं कई फायदे

 2. बच्चे का सामान और बच्चे को छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए.

 3. बच्चे के आसपास खांसने, छींकने से बचें ध्यान रखें कि जिन लोगों को सर्दी–जुखाम, बुखार जैसा कोई भी संक्रमण है वह बच्चे के पास ना आए.

4. शिशु को ब्रेस्टफीडिंग कराते समय फेस मास्क पहनना बेहतर विकल्प है

यह भी पढ़ें: मूली का इस तरह करें सेवन, कंट्रोल करें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या, जानें सेवन का तरीका

 5. अगर परिवार का कोई और सदस्य बच्चे को गोद में लेता है तो ध्यान रहे कि वह भी मास्क पहना हो इसके अलावा यह ध्यान रखें कि बच्चे को गोद में लेने से पहले परिवार के सभी सदस्य हाथों को अच्छी तरह से साफ करके ही उसे गोद में लें.

यह भी पढ़ें: इन रोज–मर्रा की चीजों से बढ़ता है Omicron का खतरा, आज ही बदले ये आदतें

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.