आंवला (Amla) एक ऐसा सुपरफूड है जिसे आप किसी भी मौसम में खा सकते हैं. आंवले को स्वाद, सेहत और सुंदरता से भरपूर माना जाता है. आप आंवले से कई तरह की रेसिपी बना सकते हैं. वैसे तो आंवला शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए इसका सेवन बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होता. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंवले में विटामिन ए (Vitamin A), बी कॉम्प्लेक्स, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर के गुण पाए जाते हैं. ये शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन कुछ समस्याओं में इसका सेवन नुकसानदायक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Sleeping Tips: सोते समय पैरों के नीचे लगाएं तकिया, होंगे ये 5 बड़े फायदे

लो ब्लड शुगर

लो ब्लड शुगर (Low Blood Sugar) के मरीजों को बहुत ही कम मात्रा में आंवले का सेवन करना चाहिए. बता दें कि आंवला ब्लड शुगर के लेवल को कम करने का काम करता है. इतना ही नहीं जो लोग डायबिटीज की दवाई ले रहे हैं उन्हें भी आंवले का सेवन नहीं करना चाहिए. वरना उनको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.

एसिडिटी

अगर आपको अक्सर एसिडिटी (Acidity) की शिकायत रहती है तो आप आंवले का ज्यादा सेवन करने से बचें. आंवले के अंदर विटामिन-सी (Vitamin C) की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो हाइपर एसिडिटी वाले लोगों की समस्या बढ़ा सकता है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए ये 4 एक्सरसाइज हैं बेस्ट, वेट लॉस के अलावा तनाव भी होगा कम

डिहाइड्रेशन

अगर आप आंवले का सेवन करते हैं तो पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं. बता दें कि आंवले के अंदर मौजूद कुछ तत्व डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा कर सकते हैं. डिहाइड्रेशन से शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Walk करने के बाद इस एक योगासन से हो सकता है कई बीमारियों का रामबाण इलाज

सर्जरी

अगर आपने किसी भी तरह की सर्जरी कराई है तो कुछ दिन आंवला न खाएं, वरना ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है. वहीं, लंबे समय तक ब्लीडिंग होने से हाइपोक्सिमिया, गंभीर एसिडोसिस या मल्टीऑर्गन डिस्फंक्शन हो सकता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)