बाल सुंदर और चमकदार बने रहें इसके लिए जरूरी है कि हम उसका खास ख्याल रखें. इससे बाल की सेहत अच्छी बनी रहती है. बाल झड़ते नहीं हैं और ना ही समय से पहले टूटते हैं. जब भी हमार बाल धुलते हैं तो उसे कॉटन की तौलिए से लपेट लेते है काफी देर तक जिसके चलते बाल डैमेज (hair damaged) हो जाते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि बहुत देर तक बालों को लपेटकर रखने से क्या नुकसान पहुंचता है.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह खाली पेट पिए आंवले का चमत्कारी पानी, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

बालों के झड़ने का कारण

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं इसका मतलब आप सही पोषण नहीं ले रही हैं खान पान में जो कि मुख्य कारण होता है, लेकिन बाल धुलने के बाद बहुत देर तक लपेटे रखने के कारण भी वो डैमेज हो जाते हैं.

दो मुंहे बाल

बाल दो मुंहे भी हो जाते हैं बहुत देर तक लपेटे रहने के कारण. वहीं बालों की चमक भी कम होने लगती है. इससे बाल वेवी हो जाते हैं. इससे बाल की नसें कमजोर होने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी चाहती हैं लंबे और घने बाल, तो ये 4 हेयर ऑयल देंगे चमत्कारी फायदे

स्किन डैमेज

वहीं, तौलिए से चेहरे को भी नहीं रगड़ना चाहिए. इससे चेहरे की त्वचा डैमेज होती है. इसलिए कोशिश करें कि नहाने के बाद चेहरे को थपथपाएं ना कि उससे स्किन को रगड़ें.

यह भी पढ़ें: Grey Hair Treatment: नैचुरल तरीके से बाल काले करने का घरेलू नुस्खा, जानें बनाने का तरीका

नेचुरल ऑयल हो जाता है खत्म

बाल धुलने के बाद लोग तौलिय से बालों की जड़ों में तौलिए को बहुत तेज रगड़ते हैं जिससे सिर के नेचुकल ऑय़ल खत्म होने लगते हैं. इससे बाल ड्राई हो जाते हैं. ये बाल की सेहत को नुकसान पहुंचाने का कारण बनता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.