Moong Dal ke Nuksan: शरीर को स्वस्थ (Health) रखने के लिए हमेशा स्वस्थ पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए. पोषक तत्वों (Nutrients) से भरपूर दाल भी होती है. दाल एक सुपरफूड है. ये प्रोटीन (Protein) का सबसे भरोसेमंद स्त्रोत है. दाल में पोटेशियम, आयरन, फोलेट, पोटेशियम और जिंक सहित महत्वपूर्ण विटामिन (Vitamin) और खनिज भी होते हैं. बढ़िया सेहत के लिए रोजाना दाल खाने की राय दी जाती है. दाल का सेवन करने से पेट अधिक देर तक भरा रहता है, जिससे भूख महसूस नहीं होती है. इसके चलते मोटापा की परेशानी भी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: Til Laddu Recipe: सर्दियों में ऐसे बनाएं तिल के लड्डू, भूल जाएंगे बाजार का स्वाद

जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की परेशानी होती है. उनके लिए मूंग की दाल लाभकारी होती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हे भूलकर भी मूंग की दाल भी नहीं खानी चाहिए. वरना कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.आइए जानते हैं कि किन लोगों को मूंग की दाल कभी नहीं खानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Type 2 Diabetes बॉडी के इन हिस्सों को करता है डैमेज, समय से पहले करा लें इलाज

1.हाई यूरिक एसिड के रोगी

जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड की परेशानी होती है. उन्हें मूंग की दाल नहीं खानी चाहिए. मूंग की दाल में प्रोटीन अधिक मात्रा में पाया जाता है, जिसकी वजह से बॉडी में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है. तो ऐसे में हाई यूरिक एसिड वाले मरीज इस दाल का सेवन न करें.

यह भी पढ़ें: High Blood Pressure बॉडी के इन हिस्सों को करता है डैमेज, ऐसे करें कंट्रोल

2.लो ब्लड शुगर वालों पर असर

लो ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे मरीजों को मूंग की दाल को खाना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. मूंग की दाल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में ब्लड शुगर को कम करता है. ऐसे में लो ब्लड शुगर के मरीजों की दिक्कत और बढ़ जाती है, जिससे उन्हें बीमार होने पर अस्पताल पहुंचते भी समय नहीं लगता.

यह भी पढ़ें: सुपरफूड है फूल गोभी, इसके ये 8 चमत्कारी फायदे आपको हैरान कर देंगे

3.किडनी स्टोन की बीमारी के मरीज

किडनी स्टोन की परेशानी में मूंग की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. कारण यह है कि मूंग की दाल में प्रोटीन और ऑक्सलेट की बढ़िया मात्रा पाई जाती है. इससे बॉडी में किडनी स्टोन बनने का खतरा बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है. आपके शरीर में प्रोटीन और ऑक्सलेट का लेवल न बढ़े. तो इसके लिए मूंग की दाल नहीं खानी चाहिए.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)