मेथी (Fenugreek) का इस्तेमाल हम खाने की कई चीजों में करते हैं. कुछ ऐसी सब्जियां होती हैं जिन्हें मेथी में ही पकाया जाता है. मसाले के रूप में मेथी सभी के घरों में आसानी से मिल जाती है. खाने में साग के तौर पर हरी मेथी का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं मेथी में ऐसे औषधीय गुण (Medicinal Property) पाए जाते हैं जो सेहत और शरीर दोनों के लिए फायदेमंद होती है.

खासतौर से वजन कम करने के लिए लोग मेथी का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. डायबिटीज (Diabetes) के रोगियों के लिए मेथी किसी रामबाण से कम नहीं है. मेथी के दाने में भरपूर फाइबर होता है, जिससे कार्बोहाइड्रेट को अवशोषित करने की प्रक्रिया स्लो हो जाती है. मेथी में एमिनो एसिड होता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है.

यह भी पढ़ें: अब आलसी लोगों का भी घटेगा वजन, बस सोते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

मेथी के बीज का पानी

रातभर के लिए पानी में मेथी दाना का एक बड़ा चमचा भिगो दें. आप बीजों को पानी में उबाल सकते हैं. इसे छान लें और खाली पेट इसका सेवन करें.

मेथी की चाय

वजन कम करने के लिए मेथी की चाय भी पी सकते हैं. इस चाय में आप शहद, अदरक और दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस चाय को पीने से विटामिन और मिनरल्स मिलेंगे. चाय में दालचीनी और अदरक डालने से सूजन कम होगी. आप इसे सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार जरूर पीएं. इस चाय से आपका वजन भी कंट्रोल रहेगा.

यह भी पढ़ें: क्या स्लिमिंग बेल्ट से कम हो सकती है पेट की चर्बी? जानें जरूरी बातें

अंकुरित मेथी

मेथी खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. मेथी में एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं इसीलिए इसे सुपर मेडिसिन भी कहते हैं. आप चाहें तो मेथी को भिगोकर उसे अंकुरित होने पर सेवन कर सकते हैं. वेट लॉस के लिए मेथी खाने का ये अच्छा तरीका है. इससे तेजी से वजन कम करने में मदद मिलेगी.

मेथी और शहद का पेस्ट

वजन घटाने के लिए मेथी के बीज और शहद के पेस्ट का भी सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आपको मेथी के दानों को मोटा पीसना होगा. इसके बाद इसमें शहद मिलकर सेवन करें. इसके अलावा आप मेथी के इस पाउडर को पानी में भी उबाल सकते हैं. इसके बाद इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर हर्बल चाय की तरह सेवन कर सकते हैं. शहद में भी कई पोषक तत्व होते हैं. इसमें विटामिन बी, कैल्शियम, जिंक, आयरन और कॉपर आदि होते हैं. ये शरीर के लिए बहुत लाभकारी हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 30 दिनों में 10 किलो वजन कम करना चाहते हैं? तो फटाफट अपनाएं ये तरीके

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.