दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) का जन्म 18 अगस्त 1967 को बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में हुआ था. गायक होने के साथ-साथ दलेर मेहंदी गीतकार, लेखक और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं. दलेर ने भांगड़ा को दुनियाभर में मशहूर करने का काम किया. ऐसा बताया जाता है कि संगीत में उनकी रुचि बचपन से ही थी. चलिए आपको दलेर मेहंदी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Gotabaya Rajapaksa?

दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) के नाम के पीछे भी बहुत रोचक किस्सा जुड़ा हुआ है. दरअसल उनके माता-पिता ने उस समय डाकू दलेर सिंह के नाम से प्रभावित होकर उनका ये नाम रखा था. जब दिलेर मेहंदी बड़े हुए तो मशहूर गायक परवेज मेहंदी के नाम पर उनके नाम के आगे सिंह की जगह मेहंदी जोड़ दिया गया. इस तरह दलेर सिंह का नाम दलेर मेहंदी हो गया.

यह भी पढ़ें: कौन है प्रभात जयसूर्या? डेब्यू मैच में ही उड़ा दी है सबकी नींद

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, गाना सीखने के लिए दलेर मेहंदी ने सिर्फ 11 वर्ष की आयु में अपना घर छोड़ दिया था और वह घर से भागकर गोरखपुर के रहने वाले उस्ताद राहत अली खान साहब के यहां पहुंच गए थे. फिर लगभग एक साल वह उस्ताद राहत के साथ रहे. इसके बाद दलेर मेहंदी ने 13 साल की उम्र में यूपी के जौनपुर में लगभग 20 हजार लोगों के सामने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रिचर्ड ग्लीसन?

View this post on Instagram

A post shared by Daler Mehndi (@thedalermehndiofficial)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दलेर मेहंदी का डेब्यू एल्बम ‘बोलो ता रा रा’ था. इस एलबम के बाद दलेर मेहंदी एक पॉप स्टार बन गए थे. इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले. इस एलबम के बाद दलेर मेहंदी का करियर ऊपर ही बढ़ता चला गया. दलेर मेहंदी के प्रसिद्ध गानों में ‘दर्दी रब रब’, ‘तुनक तुनक तुन’, ‘ना ना ना रे’, ‘रंग दे बसंती’, ‘दंगल टाइटल ट्रेक’, ‘जियो रे बाहुबली’ सहित कई गाने हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थीं साधना गुप्ता?

दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने आर्किटेक्ट और गायिका तरनप्रीत से शादी की हैं. तरनप्रीत को निक्की मेहंदी के नाम से जाना जाता हैं. वहीं, दलेर के 4 बच्चे हैं. उनके बच्चों के नाम गुरदीप, अजीत, प्रभजोत और रबाब हैं. इनके अलावा प्रसिद्ध सिंगर मीका सिंह उनके भाई हैं.