उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अक्सर अपनी राजनीति के कारण ही चर्चा में बने रहे. मगर कभी-कभी उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बातें हो जाती थीं और जब पर्सनल लाइफ की बात आएगी तो उनकी पत्नियों के बारे में बातें तो होंगी ही. जी हां, यूपी के फॉर्मर सीएम मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं जिसमें पहली मालती देवी से की जिनसे उन्हें एक बेटा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हैं. वहीं मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता के साथ दूसरी शादी की जिनसे उन्हें एक बेटा प्रतीक यादव (Prateek Yadav) हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी: शिवपाल यादव, ओपी राजभर और राजा भैया ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया

9 जुलाई को साधना गुप्ता का निधन हो गया है. खबर है कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लम्बे इलाज के बाद 9 जुलाई 2022 को साधना गुप्ता का निधन हो गया है. उनके निधन के कुछ समय पहले मुलायम सिंह यादव भी गुरुग्राम उनसे मिलने पहुंचे थे. फिलहाल परिवार दुख में है लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि साधना गुप्ता थीं कौन और उनसे जुड़ी तमाम बातें जानना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: इलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदने की डील कैंसिल की, कंपनी ने कहा- अदालत ले जाएंगे

कौन थीं साधना गुप्ता?

जनसत्ता की खबर के मुताबिक, 82 साल के मुलायम सिंह यादव से उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता लगभग 20 साल छोटी थीं. साधना का पहले पति के साथ तलाक हो गया था और उस शादी से उन्हें प्रतीक यादव बेटे हैं. मुलायम सिंह यादव से साल 2003 में शादी की लेकिन वे ससुराल से मीलों दूर लखनऊ में बेटे के साथ रहती थीं. साधना गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बिधुना तहसील की हैं और साल 1986 में उनकी पहली शादी चंद्रप्रकाश गुप्ता के साथ हुई थी लेकिन बेटे के जन्म के बाद उनका तलाक हो गया था. जब साधना सपा की कार्यकर्ता थीं तब वे मुलायम सिंह के संपर्क में आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2003 में मालती देवी के निधन के बाद ही मुलायम सिंह ने दूसरी शादी की थी. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, गोटबाया राजपक्षे भागे

ऐसी भी खबरे हैं कि जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह की मां मूर्ति देवी बीमार थीं तब नर्सिंग की ट्रेनिंग करने वाली साधना गुप्ता लखनऊ के एक नर्सिंग होम और सैफई मेडिकल कॉलेज में मूर्ति देवी का काफी ख्याल रखती थीं. उसी समय दोनों करीब आए थे और जब पहली पत्नी का निधन हुआ तो मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता को दूसरी पत्नी का दर्जा दिया था.