लंकाशायर के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) ने पहली बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) में जगह बनाई है. रिचर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में डेब्यू किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लीसन ने 27 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. वह पीठ की चोट के चलते पिछले 2 सीजन में ज्यादातर समय बाहर ही रहे. फिर इस साल टी-20 ब्लास्ट में लंकाशायर के साथ उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया. उन्होंने प्रत्येक मैच खेला और 20 विकेट हासिल किए, जो इंग्लैंड के गेंदबाजों में संयुक्त रूप से सबसे अधिक थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले रिचर्ड ग्लीसन तीसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रिचर्ड ने 27 साल की उम्र तक कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला था और 8 महीने पहले वह चोट की वजह से संन्यास लेने की सोच रहे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जबरदस्त वापसी की. इसी साल टी-20 ब्लास्ट में 20 विकेट हासिल कर वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट भी झटके.