हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की टीम ने दिसंबर 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जीतकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था. टीम को खिताब दिलाने में मदद करने वाले 9 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के लिए नाम दर्ज कराया था. वहीं, वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) मोटी रकम पाने में कामयाब हो गए थे. बता दें कि वैभव का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था लेकिन पंजाब किंग्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये की कीमत चुका कर अपने साथ जोड़ा था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा IPL 2022 का सबसे लंबा छक्का, देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Vaibhav Arora? (@vaibhav2816)

आपकी जानकारी के लिए बता दें आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने वैभव को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ खरीदा था परंतु उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी कोलकाता ने वैभव अरोड़ा को खरीदने की पूरी कोशिश की, लेकिन पंजाब ने आखिरी में बाजी मार ली.

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG WWC Final 2022: ऑस्ट्रेलिया ने जीता ICC महिला वर्ल्ड जीता, इंग्लैंड को दी मात

इस युवा तेज गेंदबाज ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से जनवरी 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी-20 डेब्यू किया था. वैभव ने उस टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों में 10 विकेट लिए थे. टूर्नामेंट में उनकी 7.41 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी रही. यही कारण है कि पंजाब ने उनका गेंदबाजी कौशल देख बोली लगाई.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बने पहले बल्लेबाज

View this post on Instagram

A post shared by Vaibhav Arora? (@vaibhav2816)

वैभव अरोड़ा अभी 24 साल के हैं. उनका जन्म 14 दिसंबर 1997 को हुआ था. अंबाला के एक साधारण परिवार में जन्मे वैभव के पिता गोपाल अरोड़ा दूध बेचने का काम करते हैं. उनकी अंबाला में दूध की एक डेयरी है. वैभव को बचपन से ही स्पोर्ट्स में बहुत दिलचस्पी थी.

यह भी पढ़ें: इरफान पठान और सुरेश रैना ने हार्दिक पांड्या की वापसी पर कही ये बड़ी बात

फिर वह स्केटिंग करने लगे लेकिन आखिरी में उन्होंने क्रिकेट को ही अपना करियर बनाने का फैसला लिया. वैभव अपने क्रिकेट करियर को संवारने के लिए चंडीगढ़ गए, जहां उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया. वैभव जब नौवीं कक्षा में थे जब घर छोड़कर चंडीगढ़ आए थे. वहां कोच के रूप में उन्हें रवि वर्मा का साथ मिला, जिनसे उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी.

3 अप्रैल 2022 को हुए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के मुकाबले में वैभव अरोड़ा ने पंजाब की तरफ से शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन ही दिए और 2 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: CSK के लिए आई बड़ी खुशखबरी, टीम में जल्द वापसी करेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर