इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 15वां सीजन बेहद धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है. सभी टीमें पूरी जान लगा कर क्रिकेट खेल रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) और सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल के इस सीज़न में हार्दिक पांड्या की फिटनेस से प्रभावित हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कौन है Shimron Hetmyer की गर्लफ्रेंड? तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

बता दें कि विशेष रूप से एक तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या की वापसी की तारीफ कर रहे हैं. इरफान पठान और सुरेश रैना ने दोनों ने महसूस किया कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ शुरुआती मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की.

यह भी पढ़ें: IPL GT vs DC: गुजरात ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, लॉकी फर्ग्यूसन ने झटके 4 विकेट

हार्दिक पांड्या ने लखनऊ के खिलाफ सीजन के पहले ही मैच चार ओवरों का अपना कोटा पूरा किया, साथ ही उन्होंने 9.25 की इकॉनमी रेट से 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया. पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स 159 रनों के सफल लक्ष्य का पीछा करने चौथे नंबर पर उतरे. उन्होंने 33 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 117.85 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें: IPL MI vs RR: राजस्थान ने 23 रनों से जीता मैच, बटलर का शतक लगाना हुआ सफल

सुरेश रैना ने कहा कि पांड्या ने जिस तरह टीम में वापसी की है. वह काबिले तारीफ है. एक प्लेयर्स की चोट से वापसी में उसके परिवार, उसकी पत्नी को सबसे अधिक मत्वपूर्ण भूमिका निभानी होती है और जब वह गेंदबाजी कर रहे थे. तो हम उसकी पत्नी के चेहरे पर खुशी देख सकते थे. उन्होंने आगे कहा कि बड़े भाई क्रुणाल ने भी हार्दिक की रिकवरी में अहम भूमिका निभाई है.

यह भी पढ़ें: IPL MI vs RR: ईशान-तिलक की जोड़ी ने मचाया धमाल, दोनों ने जड़ डाला अर्धशतक

वहीं इरफान पठान ने भी कहा कि सबसे बड़ा प्लस पांड्या को एक गेंदबाज के रूप में वापसी करना है. गुजरात टीम को उम्मीद होगी कि पांड्या अपने कर्तव्यों को पूरा करना जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर और संजू सैमसन ने धागा खोल दिया

अक्टूबर 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर वापसी की थी. टी-20 विश्व कप के बाद से ही पंड्या लगातार अपनी गेंदबाजी को लेकर काम कर रहे थे. साथ ही वह अपनी चोट का भी इलाज करवा रहे थे. बता दें कि लखनऊ के खिलाफ पहले मुकाबले में पंड्या ने पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आंद्रे रसेल की वाइफ से मिलिए, बोल्डनेस देखकर सदमा लग जाएगा