महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबले में गुजरात टाइटंस में जीत दर्ज कर ली है. गुजरात ने दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन ही बना पाई.

यह भी पढ़ें: IPL MI vs RR: राजस्थान ने 23 रनों से जीता मैच, बटलर का शतक लगाना हुआ सफल

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में आज दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता था और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. 

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए. गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. 2 बॉल खेलकर सिर्फ 1 रन ही बना पाए और वापस पवेलियन चले गए. वहीं, गुजरात की बल्लेबाजी के हीरो रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार 84 रनों की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Jos Buttler की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें रोमांटिक तस्वीरें

उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 84 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान शुभमन ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. अगर बात करें कप्तान हार्दिक पंड्या की तो उन्होंने 27 बॉल खेलकर 31 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान कप्तान ने 4 चौके भी जड़े. इस तरह गुजरात टाइटंस 171 रन बनाने में कामयाब रही.

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन ही बना सकी और मैच को हार गई. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 29 बॉल में 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके जड़े.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर और संजू सैमसन ने धागा खोल दिया

पृथ्वी शाॅ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. 7 बॉल पर सिर्फ 10 रन ही बना सके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. ललित यादव ने 22 बॉल पर 25 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें गुजरात टाइटंस के अब तक दो मुकाबले हुए हैं और उन्होंने दोनों में जीत हासिल की है. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस 4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के अब तक दो मुकाबले हुए हैं और उन्हें 1 में जीत और 1 में हार मिली. कुल मिलाकर दिल्ली के पास अभी 2 अंक है और उन्होंने प्वाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: जॉस बटलर ने ठोका IPL 2022 का पहला शतक, महज 66 गेंदें लीं

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण एरॉन, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़ें: IPL 2022: पंजाब का ‘दुश्मन नंबर 1’ है ये बॉलर, जब खेलता है फोड़ देता है