Who Is Prasidha Krishna In Hindi: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में एक नए चेहरे को जगह दी गई है. यह चेहरा कोई और नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा है. आपको बता दें कि चोटिल हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध को टीम में जगह दी गई है. एंकल की चोट के चलते पंड्या बाहर हो गए हैं. पंड्या ने टूर्नामेंट में 4 मैच खेले और 5 विकेट झटके. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार 7 मैच जीत चुकी है और सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है. पांड्या के चोटिल होने के बाद से अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि पांड्या के विकल्प में आखिर किसको शामिल किया जाएगा. बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा भी गेंद से कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: Joe Root New Record: ODI World Cup में जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लिए 4 कैच, रिकॉर्ड बुक में नाम हुआ दर्ज

कौन हैं प्रसिद्ध कृष्णा?(Who Is Prasidha Krishna)

भारतीय क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा का जन्म 19 फरवरी 1996 को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हुआ था. पिता मुरली कृष्णा अपने दिनों में एक क्रिकेटर रहे हैं, वही मां कलावती कृष्णा स्टेट लेवल वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी है. परिवार में माता पिता के अलावा प्रसिद्ध कृष्ण की एक बहन है, जिसका नाम प्राकृति कृष्णा है. वंही पत्नी का नाम रचना कृष्णा है. इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मेल स्कूल पद्मनाभनगर, बेंगलुरु से कम्प्लीट की है. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कॉलेज की पढ़ाई में महावीर जैन कॉलेज, बेंगलुरु से बीकॉम किया है. प्रसिद्ध कृष्णा के परिवार के सभी सदस्य स्पोर्ट से जुड़े हुए है, जिसके कारण इन्होने बचपन में ही स्पोर्ट में करियर बनाने का फैसला कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः Hardik Pandya ने बताया इमाम उल हक को आउट करने से पहले गेंद से उन्होंने क्या बात की!

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 23 मार्च 2021 को पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. मैच में उन्होंने 8.1 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए थे. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 66 रन से जीत हासिल की थी. इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन रॉय और बेन स्टोक्स का बड़ा विकेट झटका था. इसके बाद विराट कोहली ने उन्हें भविष्य का स्टार बताया था. प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 17 वनडे खेले हैं और 26 की औसत से 29 विकेट लिए हैं. इस दौरान वे 14 मैच में कम से कम एक विकेट लेने में सफल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 2 टी20 मैच भी खेले हैं और 4 विकेट लिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतिम वनडे पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.