T20 Cricket Record: कहते हैं क्रिकेट संभावनाओं का खेल हैं और यहां कोई भी रिकॉर्ड नामुमकिन नहीं है. हालांकि, कुछ रिकॉर्ड को लेकर दावा किया जाता रहा है कि, इसे तोड़ना नामुमकिन है. लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों ने नामुमकिन रिकॉर्ड को भी मुमकिन कर दिया है. नेपाल के बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल के 4 नामुमकिन रिकॉर्ड को ताश के पत्तों की तरह ध्वस्त कर दिया है. यही नहीं नेपाल की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भी नया T20 Cricket Record कायम किया है.
दरअसल, एशियन गेम में 27 सितंबर को नेपाल और मंगोलिया के बीच टी20 मैच खेला गया. ये मैच कई मायनों में एतिहासिक रहा. जिसमें नेपाल ने मंगोलिया पर एतिहासिक जीत दर्ज की. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 273 रन से जीत दर्ज कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ेंः World Cup Records: किस टीम ने बनाया है वनडे वर्ल्ड में सबसे बड़ा स्कोर? देखें पूरी लिस्ट
T20 Cricket Record में नेपाल ने रचा इतिहास
नेपाल की क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल के एक ही मैच में 4 नामुमकिन रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. अब ये रिकॉर्ड भी नामुमकिन जैसा लगता है. लेकिन क्रिकेट में शायद सब संभव है. हालांकि, नेपाल क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराकर बड़ी उपल्ब्धि हासिल की है. चलिए आपको उन चार रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
1- नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह पहली बार है जब किसी टीम ने टी20 इंटरनेशनल में 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया. ये एक नया रिकॉर्ड है. टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड पहले अफगानिस्तान के नाम था जो उसने आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाया था. लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है.
2- नेपाल ने मंगोलिया को 314 रन के मुकाबले केवल 41 रन पर पूरी टीम को ढेर कर 273 रन से मैच को जीत लिया. टी20 इंटरनेशनल में ये जीत सबसे बड़े अंतर से जीत है जो एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है.
यह भी पढ़ेंः MS Dhoni Records: एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड जिसे तोड़ना है मुश्किल, रोहित शर्मा भी हैं बहुत पीछे
3- इस मैच में नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने महज 9 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. अब टी20 इंटरनेशनल में ये सबसे तेज अर्धशतक (T20 Fastest Fifty) का रिकॉर्ड बन गया है. ये रिकॉर्ड पहले युवराज सिंह के नाम था जिसने 12 गेंदों में सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा था. इस रिकॉर्ड को दीपेंद्र सिंह ने ध्वस्त कर दिया है.
4- नेपाल के ही बल्लेबाज कुशल मल्ला ने इस मैच में 34 गेंदों में अपना शतक जमाया. टी20 इंटरनेशनल में ये सबसे तेज शतक (T20 Fastest Century) का रिकॉर्ड बन गया है. ये रिकॉर्ड पहले रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम था. जिन्होंने 35 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन अब इसे कुशल मल्ला ने ध्वस्त कर दिया है.