इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 15वां सीजन बेहद धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है. सभी टीमें पूरी जान लगा कर क्रिकेट खेल रही है, लेकिन पिछले साल की विजेता और चार बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए ये सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा. सीएसके (CSK) अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में सीएसके के लिए पहले बार कोई अच्छी खबर सामने आई है. सीएसके की टीम में उनके एक धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हो रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर और संजू सैमसन ने धागा खोल दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें सीएसके में जिस धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैं. जी हां, लंबे समय से चोट से जूझ रहे दीपक चाहर अब वापसी करने को तैयार है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दीपक चाहर को 2 हफ्ते बाद एनसीए से रिलीज कर दिया जाएगा और वह फिर से सीएसके के साथ जुड़ जाएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो दीपक 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

View this post on Instagram

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

यह भी पढ़ें: जॉस बटलर ने ठोका IPL 2022 का पहला शतक, महज 66 गेंदें लीं

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था. चाहर के लिए सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई थी. चाहर की वैल्यू 10 करोड़ के स्तर को पार कर जाने के बाद दोनों फ्रेंचाइजी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. ऐसा पहली बार हुआ था जब सीएसके ने किसी खिलाड़ी को शामिल करने पर 10 करोड़ से अधिक खर्च किए थे, लेकिन ये खिलाड़ी आईपीएल में सीएसके के पहले दोनों मैचों से बाहर रहा.