Education Loan Interest Rates: वैसे तो हर छात्र विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखता है लेकिन सभी उस सपने को पूरा नहीं कर पाते. जिस छात्र के माता-पिता के पास अच्छे खासे पैसे हैं उन्हें तो विदेश में पढ़ाई करने मे कोई भी समस्या नहीं आती लेकिन मध्यम वर्ग और गरीब छात्र के सपने सपने ही रह जाते हैं. कुछ माता-पिता अपने बच्चे की विदेश से पढ़ाई करवाने के लिए एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं. आपको बता दें कि इस वक्त सभी बैंक कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन लोगों को मुहैया करवा रहे हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है जिससे एजुकेशन लोन की ईएमआई में भी काफी कमी दर्ज की गई है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे की बैंक कितनी ब्याज दर पर एजुकेशन लोन को मुहैया करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीजन में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए सुनहरा अवसर, मिलेंगे कई फायदे

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोगों को एजुकेशन लोन मुहैया करवा रहा है. ये दर 7 साल के टर्म के साथ 20 लाख के एजुकेशन लोन को ऑफर करती है. इसके हिसाब से आप की मासिक किस्त 29,942 रुपये बनती है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया काफी कम ब्याज दर के साथ एजुकेशन लोन दे रहा है. इसकी ब्याज दरें 6.8 प्रतिशत से शुरू होती हैं. इसके हिसाब से आपकी मासिक किस्त 29,990 रुपये बनती है.

यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Labh: सिर्फ 233 रुपये जमा कर बने लखपति, LIC की इस पॉलिसी के बारे में जाने सब कुछ

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. इसकी ब्याज दरें बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से महंगी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.85% की दर से लोगों को एजुकेशन लोन मुहैया करवा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में भी एजुकेशन लोन पर 6.85% की ब्याज दरें है.

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और आईडीबीआई बैंक 6.9% की ब्याज दरों पर एजुकेशन लोन को मुहैया करवा रहे हैं. यह दर 7 साल की अवधि के साथ 20 लाख के एजुकेशन लोन को ऑफर करती है.

यह भी पढ़ें: PF पर मिलने वाले इंश्योरेंस से आप हैं बेखबर तो जान लें होगा लाखों का फायदा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 7.5% की ब्याज दरों पर एजुकेशन लोन मुहैया करवाया जा रहा है. इसकी ईएमआई राशि 30,234 रुपये बनती है. वही इंडियन बैंक 7.15% की ब्याज दरों पर एजुकेशन लोन ऑफर कर रहा है. इस दर में 7 साल की अवधि के लिए 20 लाख रुपये के एजुकेशन लोन को दिया जाएगा.

आवश्यक बातें:-

एजुकेशन लोन लेने के लिए सही बैंक का चुनाव होना अति आवश्यक है. आप सभी बैंकों की ब्याज दरों को देखकर ही फैसला लें. जो बैंक सबसे सस्ती ब्याज दरों पर एजुकेशन लोन मुहैया करवाएं वहीं से लेना चाहिए. आप नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के माध्यम से भी लोन ले सकते हैं.

आपको बता दें कि एजुकेशन लोन की ब्याज दर जितनी ज्यादा होगी उतना ही ईएमआई का बोझ आप पर पड़ेगा. इसीलिए जो बैंक कम ब्याज दर पर लोन दे वहीं से लें.

पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके बच्चे को सही समय पर लोन का भुगतान करना होगा. अगर वह लोन चुकाने में देरी करता है तो बच्चे के क्रेडिट स्कोर पर इसका असर पड़ेगा.

आप इसकी मदद से टैक्स में छूट का फायदा भी बहुत आसानी से उठा सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई में दी जाने वाली ट्यूशन फीस सेक्शन 80C के तहत टैक्स सेविंग के दायरे में आती है. यह छूट सरकारी या प्राइवेट स्कूल, कॉलेज या संस्थान में जमा की गई ट्यूशन फीस पर ही मिलेगी. अन्य मदों जैसे स्मार्ट क्लास, डेवलपमेंट फीस, रजिस्ट्रेशन फीस आदि पर छूट नहीं दी जाती है.

ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई के उद्देश्य से लिए गए एजुकेशन लोन पर जो ब्याज दिया जाता है वह टैक्स फ्री होता है. लोन टैक्सपेयर, पत्नी, बच्चे या फिर किसी भी ऐसे स्टूडेंट के लिए हो सकता है जिसका टैक्सपेयर लीगल गार्जियन हो. यह प्रावधान इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80E के तहत है और किसी भी मात्रा के लिए गए लोन पर लागू होता है.

यह भी पढ़ें: Post Office का ये अकाउंट अब घर बैठे खुलवाएं, मिलेगी डिजिटल सुविधा

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम में 10 हजार के निवेश पर मिलेंगे 16 लाख, जानें डिटेल