कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के प्रोविडेंट फंड (PF) में जमा करने से अनेक सुविधाएं मिलती है. इसमें से एक ऐसी सुविधा है जिससे सामान्य लोग बेखबर होते हैं या उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. इन्हीं सुविधाओं में मुफ्त इंश्योरेंस भी है. जिन कर्मचारियों का PF अकाउंट होता है उन्हें ये मुफ्त इंश्योरेंस मिलता है. ये इंश्योरेंस 6 लाख रुपये तक का होता है. खास बात ये है कि इसके लिए खाताधारकों को किसी तरह की रकम अलग से जमा नहीं करानी होती है. इसका मतलब ये है कि आपके खाताधारक बनते ही ये इंश्योरेंस आपको मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: Post Office का ये अकाउंट अब घर बैठे खुलवाएं, मिलेगी डिजिटल सुविधा
PF खाताधारकों को EPFO की योजना एंप्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) के तहत ये सुविधा दिया जाता है. इसके अंतर्गत कर्मचारियों को 2.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस मिलता है.
आपको बता दें, इस इंश्योरेंस से कर्मचारियों के परिवारवालों को क्लेम की राशि मिलती है. यानी अगर खाताधारक की आकस्मिक मौत हो जाती है तो परिवार वाले इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अक्टूबर की पहली तारीख से बदल रहा ये नियम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और UPI से भुगतान करने वाले जान लें
इस स्कीम के तहत सैलरी के मुताबिक इंश्योरेंस दिया जाता है. इसमें कर्मचारी के बदले कंपनी प्रीमियम जमा करती है. ये प्रीमियम बेसिक सैलरी और DA (महंगाई भत्ता) का 0.50 प्रतिशत होता है. हालांकि, शर्तों के अनुसार अधिकतम बेसिक सैलरी 15 हजार ही कैलकुलेशन की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम में 10 हजार के निवेश पर मिलेंगे 16 लाख, जानें डिटेल
कैसे किया जाता है कैलकुलेशन
इसके लिए 12 महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता का औसत निकाल कर उस राशि को 30 से गुना करना है और इसके साथ 1.5 लाख का बोनस दिया जाता है. जैसे आपकी बेसिक सैलरी 12 हजार है तो 12,000×30= 3,60,000 और 1.5 लाख बोनस मिलाकर कुल राशि 5,10,000 रुपये होगी.
यह भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम में निवेश के बाद करें इंतजार तो मिलेगी दोगुनी रकम