यदि आप छोटी रकम से बड़ी रकम बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. जीवन बीमा निगम (LIC) आपके लिए एक ऐसी पॉलिसी लेकर आया है जिसमें आपको रोजाना एक छोटी रकम जमा करनी होगी और आप बहुत आसानी से लाखों का फंड बना सकते हैं. आपको जरूरत है तो बस अनुशासन और धैर्य की. जीवन बीमा निगम लोगों के लिए LIC Jeevan Labh नामक पॉलिसी को लेकर आया है. इस योजना में लोगों को रोजाना 233 रुपये जमा करने होंगे और एक निश्चित अवधि के बाद 17 लाख रुपये की प्राप्ति होगी. साथ ही आपको मैच्योरिटी की रकम पर टैक्स छूट भी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: PF पर मिलने वाले इंश्योरेंस से आप हैं बेखबर तो जान लें होगा लाखों का फायदा
रोजाना 233 जमा करने पर मिलेंगे 17 लाख रुपये
LIC की यह पॉलिसी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के हिसाब से काफी फायदेमंद मानी जा रही है. इस पॉलिसी में लोगों को रोजाना 233 रुपये जमा करने होंगे और एक अवधि के बाद आपको 17 लाख रुपये मुहैया करवाए जाएंगे. इस पॉलिसी का नाम LIC Jeevan Labh, 936 है. यह एक Non-Linked स्कीम है. मतलब शेयर मार्केट से इस पॉलिसी का कोई भी लेना-देना नहीं है. मतलब साफ है कि आपके निवेश के डूबने का कोई सवाल ही नहीं है. यहां आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और आपको इसमें गारंटीड रिटर्न मिलेगा. एलआईसी ने इस स्कीम को लोगो के लॉन्ग टर्म जरूरते जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी या भविष्य में संपत्ति खरीदने जैसी जरूरतों को देख कर तैयार किया है.
यह भी पढ़ें: Post Office का ये अकाउंट अब घर बैठे खुलवाएं, मिलेगी डिजिटल सुविधा
3 साल प्रीमियम देने के बाद लोन भी ले सकते हैं
LIC Jeevan Labh स्कीम का लाभ 8 से 59 साल का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है. यह पॉलिसी 16 से 25 साल के टर्म में ली जा सकती है. इस स्कीम के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये है. इस स्कीम में निवेश की कोई भी अधिकतम संख्या नहीं रखी गई है मतलब आप कितना भी निवेश इस स्कीम में कर सकते हैं. इस स्कीम में 3 साल प्रीमियम भरने के बाद व्यक्ति लोन के लिए भी अप्लाई कर सकता है.
यह भी पढ़ें: अक्टूबर की पहली तारीख से बदल रहा ये नियम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और UPI से भुगतान करने वाले जान लें
निवेशक के न रहने पर नॉमिनी को दी जाएगी रकम
अगर निवेशक दुनिया को अलविदा कह देता है तो उसके नॉमिनी को सम एश्योर्ड और बोनस का लाभ दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर कोई भी व्यक्ति 23 साल की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड का चयन करता है तो उसे 10 वर्ष तक प्रतिदिन 233 रुपये का भुगतान करना होगा. इस तरह उसे कुल 8,55,107 रुपए जमा करने होंगे. यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर दी जाएगी. जो कि 17,13,000 होगी.
यह भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम में 10 हजार के निवेश पर मिलेंगे 16 लाख, जानें डिटेल