Rose Cultivation Benefits: 

खेती (Farming) में किसानों को कम मुनाफा होने के कारण अब उन्हें नई फसलों और नई तकनीकों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. गेहूं और धान की खेती सीजनल खेती होती है और इसमें किसानों को मुनाफा भी कम होता है. इसलिए कई किसान खेती के प्रति निराश हो रहे हैं. ऐसे में उनकी खेती के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए उन्हें फूलों और फलों की खेती के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है. इनकी खेती करने में कम लागत में अधिक मुनाफा होता है और मेहनत भी कम लगती है. आज हम गुलाब की खेती (Rose Cultivation) के बारे में बताने जा रहे हैं कि, कैसे कम लागत में अधिक मुनाफा देती है गुलाब  के फूल की खेती.

यह भी पढ़ें: बीज से लेकर पत्ते तक दिलाएगा आपको फायदा, इस पेड़ की करें खेती

गुलाब के फूल से बनते हैं ये प्रोडक्ट

गुलाब का फूल बहुत ही सुंदर लगता है. इस फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है. गुलाब के फूल से सजावट के साथ-साथ कई प्रोडक्ट्स भी तैयार किए जाते हैं. गुलाब के फूल से, रोज वाटर बनाया जाता है जो स्किन का ग्लो बढ़ाने के अलावा कई और काम भी आता है. इस फूल से गुलाब इत्र, गुलकंद, और कई प्रकार की दवाइयां भी बनाई जाती हैं. कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो सीधे किसानों से संपर्क करके उनसे फूल खरीदती हैं और उन्हें अधिक मुनाफा देती हैं.

यह भी पढ़ें:  एक साथ करें मछली पालन और सब्जियों की खेती, इस तकनीक से कमाएं डबल मुनाफा

गुलकंद के फायदे

अगर आप गुलाब की खेती कर रहे हैं तो गुलाब से बनने वाले गुलकंद को आप घर पर भी बना सकते हैं और इससे होने वाले अधिक मुनाफे का लाभ उठा सकते है. गुलकंद बनाने के लिए फूलों की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. गुलकंद शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है, ये पेट को ठंडा रखता है और कब्ज की समस्या को भी दूर करता है.

यह भी पढ़ें:  लाखों की कमाई के लिए शुरू करें जीरे की खेती, ये है इसकी अच्छी किस्में

गुलकंद से होता है तगड़ा मुनाफा

सेहत के लिए लाभकारी गुलकंद बाजार में 400-500 रुपये किलो के रेट पर बिकता है. यदि किसान खुद लगभग 60 किलो गुलकंद को बनाकर बाजार में बेचता हैं तो वो महीने में 25-30 हजार का मुनाफा बड़ी आसानी से कमा सकता है. अगर इस मुनाफे को सालाना के हिसाब से जोड़ा जाए तो ये मुनाफा 2-3 लाख का हो सकता है. बता दें कि इसे लगातार 8-10 साल तक इसकी खेती को कर सकता है. गुलाब की खेती के लिए हर तरह की मिट्टी उपयुक्त होती है. बस ध्यान रहे कि जहां आप खेती कर रहे हैं वहां पर जल की निकासी ठीक होनी चाहिए. अक्टूबर- नवंबर को इसकी खेती के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. तो है न तगड़े मुनाफे वाली खेती.

यह भी पढ़ें:  शुरू करें 8 हजार क्विंटल बिकने वाले ‘काले गेहूं’ की खेती, होगी बंपर कमाई!

इस तरह करें गुलाब की बुवाई

जब आप खेत में पौधे लगाने जा रहे हैं तो 4-6 हफ्ते तक नर्सरी में बीज की बुवाई करें. जब नर्सरी में बीज का पौधा तैयार हो जाए तो उसे खेतों में लगा दें. बीज के अलावा गुलाब की कलम से भी इसकी खेती हो सकती है. इसकी खेती में 7-8 दिनों के बीच में सिंचाई करते रहें.