Mahogany farming: महोगनी की खेती को किसान (Farmer) करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकता है. इसकी खेती के लिए किसानों को बस थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. 200 फीट की ऊंचाई तक बढ़ने वाले इस पेड़ के बीज, छाल, लकड़ी और पत्ते बाजार में अच्छे दामों पर बिकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र एक बार पैसा लगाकर 10 सालों तक करें कमाई! जानें इस मालामाल कराने वाले Business की डिटेल्स

महोगनी की लकड़ी खराब नहीं होती

महोगनी 12 वर्षों में विकसित होती है. इसके लकड़ी जल्दी खराब नहीं होते. इनका उपयोग जहाज, गहने, फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियां बनाने में किया जाता है. इसके साथ-साथ इस पेड़ की छाल और पत्तियों में औषधीय गुण होते हैं. इसका उपयोग दवा बनाने में किया जाता है.

यह भी पढ़ें: काले अमरूद की खेती से कम लागत में होगा बंपर मुनाफा, ये रहा तरीका

इस पेड़ की लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है और यह पानी से क्षतिग्रस्त नहीं होती है. इसे ऐसी जगह उगाया जाता है जहां तेज हवाओं का खतरा कम होता है. उपजाऊ मिट्टी, अच्छी जल निकासी और सामान्य पीएच इस पेड़ की वृद्धि के लिए उपयुक्त हैं.

यह भी पढ़ें: करोड़पति बनने का सपना होगा पूरा! मामूली खर्च के साथ शुरू करें इस पेड़ की खेती

इस पेड़ के हैं औषधि गुण-जहां महोगनी के पेड़ होते हैं वहां से मच्छर और कीड़े नहीं आते. यही कारण है कि महोगनी के पत्तियों और बीजों के तेल का उपयोग मच्छर भगाने वाले और कीटनाशक बनाने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही इसके तेल का इस्तेमाल साबुन, पेंट, वार्निश और कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Cardamom Farming: इलायची की खेती से किसान कमाएं बंपर मुनाफा, जानें तरीका

महोगनी की खेती से कमाईआपको बता दें कि महोगनी के बीज बाजार में एक हजार रुपये प्रति किलो तक बिकते हैं. वहीं इसकी लकड़ी थोक में 2000 रुपये से 2200 रुपये प्रति क्यूबिक फुट तक खरीदी जाती है. यह एक औषधीय पौधा भी है, इसलिए इसके बीज और फूलों का उपयोग औषधि बनाने के लिए किया जाता है. ऐसे में किसान इसकी खेती से करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं. एक अनुमान के अनुसार किसान एक हेक्टेयर में इसकी खेती कर आसानी से 70 लाख से एक करोड़ रुपये तक कमा सकता है.