Mahogany Tree Farming: किसानों को महोगनी के पेड़ों की खेती बढ़िया मुनाफा दे रही है. लेकिन इस पेड़ की खेती करने वाले क‍िसानों (Farmer) को धैर्य की आवश्यकता होती है. ऐसा इस वजह से क्‍योंकि इसका मुनाफा पौधा लगाने के 12 वर्ष बाद म‍िलता है. इसके पेड़ की खाल, पत्तियां और लकड़ी मार्केट में अच्छी कीमतों पर बिकती हैं. महोगनी के पेड़ों (Mahogany Tree) की खेती किसान अगर सही तरीके से करें तो करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PM Kisan योजना की 13वीं किस्त की तारीख, इन लोगों के अकाउंट में नहीं आएंगे पैसे

किस जलवायु में होती है इसकी खेती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महोगनी के पेड़ के विकास के लिए अच्छी जल निकासी, उपजाऊ मिट्टी और सामान्य पीएच मान उपयुक्त हैं. इसके पेड़ की लकड़ी जल्द खराब नहीं होती हैं और लंबे समय तक टिकती हैं. इसका इस्तेमाल गहने, जहाज और प्लाईवुड बनाने में अधिक किया जाता है. इस पेड़ की खेती ऐसे स्थान पर न करें.जहां हवा का बहाव अधिक हो. इन जगहों पर महोगनी के पौधे का विकास सही तरीके से नहीं हो पाता है.

यह भी पढ़ें: Business Idea: सोया सॉस के बिजनेस से होगी धांसू कमाई, जानें शुरू करने का प्रॉसेस

कीड़े और मच्छर भागेंगे दूर

यदि आपने महोगनी के पेड़ को आसपास लगाया है तो कीड़े और मच्छर वहां नहीं भटकेंगे. इस पेड़ में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसके बीजों और पत्तियों का प्रयोग मच्छर भगाने कीटनाशक बनाने में किया जाता है.

इससे आपको मच्छर जनित बीमारी नहीं होगी. महोगनी के पेड़ के बीजों और पत्तियों से बनें तेल का प्रयोग पेंट, साबुन वार्निश और कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है.

यह भी पढ़ें: किसान शुरू करें 5000 रुपये किलो बिकने वाली इस हल्दी की खेती, जल्द हो जाएंगे मालामाल!

महोगनी खेती से कमाई

महोगनी के पेड़ 12 वर्ष में लकड़ी की फसल के लिए तैयार हो जाते हैं. मार्किट में महोगनी के बीज एक हजार रुपये प्रति किलो तक बिकते हैं. इस पेड़ की लकड़ी 2000 से 2200 रुपये प्रति क्यूबिक फीट थोक में मिलती है. तो ऐसे में किसान महोगनी के पेड़ की खेती कर बंपर कमाई कर सकते हैं.