देशभर में किसानों (Farmer) के बीच शरीफा की खेती लोकप्रिय है. यह बॉडी के लिए बहुत लाभकारी होता है. भारत में कई जगहों पर किसान शरीफा की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. कई जगहों पर शरीफा (Custard Apple) को सीताफल के नाम से भी जाना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शरीफा न केवल सेहत को फायदा पहुंचाता है बल्कि यह उन किसानों की इनकम में भी वृद्धि करता है जो इसकी खेती (Custard Apple Farming) करते हैं.

यह भी पढ़ें: Cake Busines: केक के बिजनेस होगी धांसू कमाई, जानें शुरू करने का प्रॉसेस

कई बीमारियों के लिए फायदेमंद

शरीफा की तासीर ठंडी होती है. इसमें फाइबर और कैल्शिम जैसे न्यूट्रिएंट्स की मात्रा बहुत पाई जाती है.जो कब्ज और आर्थराइटिस जैसी समस्या के बचाव करने में सहायता करते हैं. इसके साथ ही पेड़ की छाल में टैनिन होता है. इसका प्रयोग दवाइयां बनाने में किया जाता है. शरीफा के पेड़ के पत्तों से ट्यूमर और कैंसर जैसी बीमारियों का उपचार किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Business Ideas: कम निवेश से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

शरीफा की पत्तियां हार्ट हार्ट की बीमारियों का सामना कर रहे लोगों के लिए फायदेमंद होती है. इसके अलावा शरीफे के फल के छिलके को स्किन से संबधित बीमारियों में उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके पौधे की खेती किसी भी प्रकार की भूमि पर की जा सकती है. खेती के लिए भूमि का पी.एच.मान 5.5 से 6.5 के बीच बढ़िया माना जाता है.

यह भी पढ़ें: नौकरी के साथ शुरू करें इस लजीज चीज का Business, जल्द बनेंगे लखपति!

किनता होगा मुनाफा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शरीफा के पौधे खेत में लगाने के बाद 2-3 साल बाद फल देना शुरू कर देते हैं. इनके फलों की तुड़ाई सही तरीके से कठोर और पके होने पर की जाती है. इसके एक पौधे से 100 से अधिक फल का उत्पादन होता है. मार्किट में इसके फल की कीमत 40 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम है. यदि किसान 1 एकड़ में शरीफे के 500 पौधे लगाते हैं तो इससे आपको करीब एक साल में 5 से 7 लाख तक मुनाफा मिल सकता है.