Plants for Money Upay: पैसा इंसान की पहली जरूरत है क्योंकि इसके बिना इंसान एक कदम भी नहीं चल सकता है. बहुत से लोग धार्मिक चीजों को करके पैसा अट्रैक्ट करते हैं और ज्यादातर लोग कमाते हुए पैसा अर्जित करते हैं. बहुत से लोग दोनों ही काम करते हैं और अगर आप भी उनमें से एक हैं जो नौकरी या व्यापार करके पैसा कमाते हैं और साथ ही धार्मिक चीजों को भी मानते हैं तो आप अपने घर ये 5 तरह के पौधे लगा सकते हैं. हिंदू धर्म में धन के देवता कुबेर हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए घर में 5 पौधे जरूर लगाएं.

यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2023 Rashifal: ग्रहों के राजा सूर्य 17 अगस्त को करने जा रहे हैं गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ!

कुबेर को पसंद हैं ये 5 पौधे (Plants for Money Upay)

हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं के लिए अलग पौधा होता है. घर में लोग ऐसे पौधे को लगाने की सोचते हैं जिससे धन की कमी ना होने पाए. ऐसे ही कुछ पौधे हैं जो धन के देवता कुबेर को पसंद हैं उन्हें अगर आप अपने गर में लगाते हैं तो धन के देवता आपसे प्रसन्न हो सकते हैं. चलिए बताते हैं कुबेर देव को कौन से पौधे सबसे प्रिय होते हैं.

हल्दी का पौधा (Turmeric Plant)

ऐसी मान्यता है कि पीली हल्दी का पौधा भगवान कुबेर को पसंद है. इसे लगाने से कुबेर देव का आशीर्वाद मिलता है और घर से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.

गेंदे का पौधा (Marigold Plant)

ऐसी मान्यता है कि गेंदे का पौधा कुबेर भगवान को बेहद पसंद है. गेंदे का पौधा लगाने से धन और आय में वृद्धि होती है. इसके साथ ही आपके घर में इसकी सुगंध साकारात्मकता फैलती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Money: खूब मेहनत के बाद भी नहीं आ रहा पैसा, तो तुरंत अपनाएं ये अचूक उपाय

गुड़हल का पौधा (Hibiscus Plant)

लाल रंग के गुड़हल का पौधा लगाने से धन का लाभ होता है. यह कुबेर को काफी प्रिय होता है और इससे आर्थिक संकट लाने वाले दोष भी दूर होते हैं.

क्रासुला का पौधा (Crassula Plant)

ऐसी मान्यता है कि ये पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है. यहा पौधा भगवान कुबेर को काफी प्रिय माना गया है और इससे आपको आर्थिक रूप से लाभ होगा.

शमी का पौधा (Shami Plant)

ऐसी मान्यता है कि घर में शमी का पौधा लगाने से बहुत लाभ होता है. शमी का पौधा भगवान शंकर को अतिप्रिय है और यही पौधा भगवान कुबेर को भी प्रिय है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya त्योहार मानने के पीछे के 5 कहानियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान