PM Kisan 13th Instalment: केंद्र सरकार किसानों को राहत देने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है. उन योजनाओं में से एक मोदी सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत देश के 8 करोड़ किसानों के खातों में 16 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इस बार करीब 8 करोड़ किसानों को सरकार की ओर से 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Instalment) का लाभ दिया गया है. सरकार ने यह राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की है. अगर आपके अकाउंट में अब तक पैसे नहीं पहुंचे हैं तो जानिये इसके पीछे का कारण.

यह भी पढ़ें: Indian Army: आर्मी भर्ती के लिए क्या आनेवाला है नया नियम, साल में होगा केवल एक मौका

पैसा नहीं मिलने के तीन कारण

अगर आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया है तो आपको इसकी पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. पैसा नहीं आने के तीन कारण हो सकते हैं, पहला तो यह कि सरकार लगातार किसानों से ई-केवाईसी कराने को कह रही थी. लेकिन अगर आपने इसके बाद भी ई-केवाईसी नहीं कराया होता तो आपका नाम सूची से हटा दिया गया होगा. दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि भू-अभिलेखों के सत्यापन में भू-अभिलेख गलत पाए जाने पर आपके खाते में पैसा नहीं भेजा गया हो.

यह भी पढ़ें: Types of Holi in Vrindavan: वृंदावन में होली कितने प्रकार से मनाते हैं? यहां जानें

लिस्ट में चेक करें अपना नाम

तीसरा और आखिरी कारण यह हो सकता है कि आपने आवेदन के समय आधार नंबर या बैंक खाते से जुड़ी गलत जानकारी दी हो. अगर दोनों मैच नहीं होते हैं तो भी आपके खाते में डीबीटी के जरिए पैसा नहीं आता है. अगर आपको किसी तरह का संदेह है तो आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर दिए गए फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें और लिस्ट में अपना नाम चेक करें.

किसी तरह का संदेह होने पर आप आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री नंबर 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.