सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. रुखी और बेजान त्वचा से निजात पाने के लिए घर पर बना बॉडी लोशन यूज कर सकते हैं. गुलाब खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है. स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां बहुत कारगर होती हैं. मार्केट में कई तरह के बॉडी लोशन मिलते हैं. जिसमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं. यह हमारे स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. यदि आप इन कैमिकल प्रोडेक्ट का यूज नहीं करना चाहते हैं. तो आप घर पर ही गुलाब की पंखुड़ियों से बॉडी लोशन बना सकते हैं या आपकी स्किन को ग्लोइंग आज बनाता है.

यह भी पढ़ें: बेशुमार ताकत के लिए रोजाना खाएं काला चना, और बीमारियों को रखें दूर

गुलाब की पंखुड़ियों से बॉडी लोशन बनाने का तरीका:

1. गुलाब की पंखुड़ियों से बॉडी लोशन बनाने के लिए सबसे पहले फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को रात भर भिगोकर रख दें.

2. दूसरे दिन इसका गुलाब की पंखुड़ियों को निकालकर अलग रखते हैं इससे आपको गुलाब जल मिल जाएगा.

3. अब एक पैन में शिया बटर डालें, इसे गर्म होने दें. शिया बटर पिघल जाए तो गैस बंद कर दें.

4. अब थोड़ा ठंडा होने दें इसके बाद उसमें नारियल का तेल मिला दें.

5. इसे फ्रीज में रख दे और ठंडा होने दें.

6. इसमें गुलाब जल मिलाकर किसी एयर टाइट डिब्बे में स्टोर कर दें.

7. आपका बॉडी लोशन क्रीम तैयार हैं आप जब चाहे इसका यूज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पेट से संबंधित समस्या के लिए खाएं ये 5 फूड आइटम

गुलाब की पंखुड़ियों के फायदे:

1. आपको बता दें कि गुलाब की पंखुड़ियों में एंटी बैक्टीरियल और एस्ट्रिजेंट गुण पाए जाते हैं.

2. यह स्क्रीन को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं इसके साथ ही स्किन को मॉश्चराइजर करने के लिए भी यह एक बेहतर प्रोडक्ट हो सकता है.

3. स्किन को लंबे समय तक जवां और हाइड्रेट रखने के लिए आप इस बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. साथ ही इसमें शिया बटर, विटामिन ए और विटामिन ई पाया जाता है जो त्वचा को मुलायम बनाए रखता है.

यह भी पढ़ें: हींग और अजवाइन दूर करेगी अपच, पेट दर्द और गैस की समस्या, जानें सेवन का सही तरीका

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.