Free Metro Card Offer: कुछ ही दिनों में ही गणतंत्र दिवस आने वाला है. ऐसे में इस पर्व के मौके पर मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, मेट्रो से सफर करने वालों को फ्री में मेट्रो कार्ड (Free Metro Card) मिलने वाला है. इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होगा. आपको बता दें रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) में यह कार्ड मेट्रो की तरफ से फ्री में दिए जा रहे हैं. दरअसल, नोएडा मेट्रो यानी एक्वा लाइन के लिए अगर आप सेल के अलावा अन्य दिनों पर यह कार्ड खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 100 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे फ्री में कार्ड ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी की परेड को लेकर राजधानी दिल्ली में रूट डायवर्जन

गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलेंगे फ्री मेट्रो कार्ड

आपको बता दें कि गणतंत्र  दिवस के मौके पर नोएडा मेट्रो (NMRC) ने यात्रियों को फ्री कार्ड देने का निर्णय लिया है. यह फ्री मेट्रो कार्ड योजना (Republic Day offer from Noida Metro) 26 जनवरी से शुरु होकर अगले 10 दिनों तक चलने वाली है. इस स्कीम के तहत नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को फ्री कार्ड (Noida Metro Republic Day Sale 2023) मिल जाएगा. गौरतलब है कि यह कार्ड एसबीआई की तरफ से डिजाइन किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में सफर करने वाले ध्यान दें, समय से पहले पहुंचे स्टेशन वरना हो जाएगी देरी

कुछ आवश्यक बातें-

1- इस योजना के तहत 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आपको फ्री कार्ड दिए जाएंगे.

2-  इसके साथ ही टिकट काउंटर पर भीड़ को कम करने के लिए नोएडा मेट्रो ने एक्वा लाइन पर वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया है. 

3-  इसके लिए आपको यूपीआई के जरिए पेमेंट करना होगा. 

4- कैश के जरिए लेनदेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 Weekend Trip: गणतंत्र दिवस पर घूमें ये 4 जगह, यादगार बन जाएगी आपकी यात्रा

कार्ड में मिनिमम बैलेंस है जरूरी

नोएडा मेट्रो कार्ड से संबंधित यह जानकारी आपको जरूर पता होनी चाहिए, वरना आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, अब मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए आपके कार्ड में मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है. पहले यह लिमिट 10 रुपये थी, जिसको अब बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. अगर आपके कार्ड में 50 से कम रुपये हैं तो आपको नोएडा मेट्रो में एंट्री नहीं मिल सकेगी.