गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में परेड का आयोजन किया जाता है. ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वहीं, परेड की वजह से दिल्ली में यातायात के रूट भी बदले जाएंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ जो अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाता है. यहां परेड और झाकियों का आयोजन किया जाएगा. कोरोना काल में परेड का रूट छोटा किया गया था. लेकिन अब परेड पहले की तरह ही भव्य अंदाज में आयोजित किया जाएगा. इस वजह से दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन बड़े क्षेत्र में किया जाएगा.

य़ह भी पढ़ेंः Delhi Metro में सफर करने वाले ध्यान दें, समय से पहले पहुंचे स्टेशन वरना हो जाएगी देरी

आपको बता दें, गणतंत्र दिवस को लेकर पहले से ही परेड रिहर्सल शुरू हो जाते हैं. ऐसे में रिहर्सल के दिन भी दिल्ली में ट्रैफिक रूट डायवर्जन होगा. ऐसे में आप दिल्ली की ओर रूख करने से पहले ट्रैफिक के निर्देशों पर ध्यान रखें. वरना आप ट्रैफिक में फंस सकते हैं और समय से आप अपने गनतव्य स्थान पर पहुंच नहीं पाएंगे.

गणतंत्र दिवर परेड को लेकर 23 जनवरी को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. ऐसे में इस दिन आपको ज्यादा ध्यान रखना होगा. वहीं, 26 जनवरी को परेड के दिन भी ट्रैफिक के रूट डायवर्जन को ध्यान में रखना होगा.

यह भी पढ़ेंः School Winter Vacation Updates: यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, एमपी, हरियाणा में स्कूल कब खुलेंगे? जानें

दिल्ली पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन को लेकर अभी एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी जाएगी. खबरों के मुताबिक, इस साल यानी 2023 में पहले की तरह पूरी परेड लाल किले तक जाएगी. परेड की रूट में किसी भी तरह की कटौती करने की कोई योजना नहीं हैं. अब इसके मुताबिक ही सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान फाइनल किया जा रहा है.

आपको बता दें, 26 जनवरी के दिन सभी जगह छुट्टी होगी तो इससे लोगों को दिक्कतें कम आएगी लेकिन 23 जनवरी का दिन सोमवार है और इस दिन फुल ड्रेस रिहर्सल है जो लाल किले तक जाएगी इस वजह से दिल्ली में बड़े हिस्से में ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया जाएगा.