Republic Day 2023 Weekend Trip in Hindi: इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर वर्ष 2023 की पहली लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं. तो ऐसे में आप कही घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की सभी की छुट्टी है. तो इसी के साथ यदि आप अपने ऑफिस से शुक्रवार की छुट्टी लेते हैं. तो आपको अगले दो दिन शनिवार और रविवार (28 और 29 जनवरी) को मिलाकर कुल चार दिन घूमने के लिए मिल जाएंगे. ऐसे में आप गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताएंगे, जो गणतंत्र दिवस के वेकेशन (Republic Day 2023 Weekend Trip) के लिए परफेक्ट हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Travel Tips: सर्दियों में सफर पर जाने से पहले ध्यान रखें ये जरूरी बातें, वरना हो जाएगी मुसीबत!

1. अमृतसर

अगर आप गणतंत्र दिवस पर घूमने के लिए प्लानिंग कर रहे है तो यह मौसम स्वर्ण मंदिर जाने के लिए सबसे बढ़िया है. स्वर्ण मंदिर सबसे अधिक देखे जाने वाले गुरुद्वारों में भी शामिल है. यहां स्वर्ण मंदिर घूमने के अलावा आप वाघा बॉर्डर पर बहुचर्चित बीटिंग रिट्रीट में शामिल हो सकते हैं. अमृतसर में जलियांवाला और पार्टीशन म्यूजियम भी है. यहां आपको इतिहास पन्नों को पलटने का मौका मिलेगा.

2. मुन्नार

दक्षिण भारत में स्थित मुन्नार घूमने के लिए बेहद अच्छी जगह है. यह एक पहाड़ी क्षेत्र है. इसके आसपास आपको चाय के बागान और पहाड़ देखने को मिलेंगे. मुन्नार में कई शानदार होटल्स के अलावा होमस्टे भी है. जहां आप कम बजट में भी रह सकते हैं और बेहद अच्छा महसूस कर सकते है.

यह भी पढ़ें: गोवा और हिमाचल को फेल कर देगा ये हनीमून डेस्टिनेशन, जेब से कम लगेंगे पैसे

3. नैनीताल

गणतंत्र दिवस के समय सर्दी का मौसम होता है. तो आप ऐसी जगहों पर जा सकते हैं. जहां पर आपको घूमने का बढ़िया मजा आए. उत्तराखंड में स्थिति नैनीताल गणतंत्र दिवस के मौके पर घूमने के लिए अच्छी जगह है. यहां नैनी झील, पुराने काॅटेज और पहाड़ियां समेत कई चीजे आपको अधिक प्रभावित करेंगी. नैनीताल में आकर्षण के कई केंद्र मौजूद है. जैसे कि नैनी झील, नैना देवी मंदिर, टिफिन टाॅप आदि घूम सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh की चार ऐसी जगहें जहां सर्दियों में घूमना न भूलें, देखे लिस्ट

4. कांगड़ा

धर्मशाला कांगड़ा से केवल 17 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां की घाटी अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. यहां धौलाधार के बर्फ से लदे पहाड़ इस जगह को बेहद खास बनाते हैं. यह स्थान दलाई लामा के पवित्र स्थान के रूप में भी प्रसिद्ध है.