Republic Day 2023 Award: आज पूरे देश में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में आज 412 वीरों को सम्मानित (Republic Day 2023 Award )किया गया है. 6 बहादुरों को कीर्ति चक्र, 15 को शौर्य चक्र दिया गया है. इसी तरह हर साल गणतंत्र दिवस से पहले वीरता पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं. इस बार वीरता पुरस्कारों से सम्मानित होने वालों के नाम इस प्रकार हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अब्देल फतह अल सीसी? जो भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर बने मुख्य अथिति

कीर्ति चक्र

1. मेजर शुभांग, डोगरा
2. एनके जितेंद्र सिंह, राजपूत

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर इस बार क्या था नया? जानें

शौर्य चक्र

1. मेजर अदित्य भदौरिया, कुमाऊं
2. कैप्टन अरुण कुमार, कुमाऊं
3. युद्धवीर सिंह, मेकेनिकल INF
4. कैप्टन राजेश टीआर, पैरा (SF)
5. एनके जसबीर सिंह, JAK RIF (POSTHUMOUS)
6. विकास चौधरी, JAK RIF

यह भी पढ़ें: Republic Day Photo: गणतंत्र दिवस पर भारतीय जवानों के परेड देखकर जाग उठेगा दिल में जज्बा

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस साल सीआरपीएफ के जांबाजों को सबसे ज्यादा वीरता पुरस्कार मिले हैं. सीआरपीएफ जवानों को 48 पुलिस मेडल दिए गए हैं. इसके अलावा 14 पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री भी बांटे गए हैं. वहीं, इन पुरस्कारों के साथ 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 3 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 32 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 8 युवा सेवा मेडल, 92 सेना मेडल, 79 विशिष्ट सेवा मेडल दिए गए हैं. 2 जांबाजों को बार टू विशिष्ट सेवा मेडल भी दिया गया है. दिवंगत कमांडर निशांत सिंह को नवंबर 2020 में मिग-29के विमान दुर्घटना में अपने प्रशिक्षु पायलट की जान बचाने के लिए नौसेना पदक (शौर्य) (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: India First Passenger Drone: कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत के पहले पैसेंजर ड्रोन का जादू, जानें इसकी खासियत

अब हर सम्मान का अपना एक अलग महत्व है. शौर्य चक्र की बात करें तो यह सम्मान जीवित या मृत योद्धा को दुश्मन से लड़ने के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार सेना, वायु या नौसेना या किसी आरक्षित बल, प्रादेशिक सेना के सैनिक के किसी भी पुरुष या महिला को उसकी बहादुरी के लिए दिया जा सकता है. इसके अलावा यह सम्मान सशस्त्र बलों की नर्सिंग सेवा को भी दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Google Doodle: गूगल ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया गणतंत्र दिवस, देखें शानदार गूगल डूडल

कीर्ति चक्र तीनों सेवाओं के सैनिकों, सशस्त्र बलों की मेडिकल टीमों या रिजर्व बलों, प्रादेशिक सेना आदि के सैनिकों को दिया जाता है, जो दुश्मन के सामने बहादुरी दिखाते हैं. साथ ही यह सम्मान उन ‘परमवीर’ योद्धाओं को दिया जाता है, जो वीरता की सारी हदें पार कर दुश्मन को मार गिराते हैं या युद्ध का रुख बदल देते हैं. इस पदक पर चार ‘इंद्र के वज्र’ बने होते हैं.