दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाती है. हर रोज इससे लाखों लोग सफर करते हैं. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, फैक्ट्री जानेवाले लाखों लोग रोज सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो से सफर जहां किफायती है, वहीं ये समय की बचत भी करता है. लेकिन इन दिनों आपको मेट्रो स्टेशन समय से पहुंचना होगा वरना आप अपने ऑफिस के लिए लेट हो सकते हैं. इसलिए आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः क्या आप Metro Card का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस आयोजन में अब कम समय बचा है.जैसा की आप जानते हैं गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में परेड का आयोजन किया जाता है. वहीं, परेड का रिह्लसल भी पहले से आयोजित होना शुरू होगा. इस वजह से गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, एहतियातन दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro में सफर के दौरान खो गया मेट्रो कार्ड तो देने होंगे फाइन, जानें क्या है नियम

दरअसल, दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की चेकिंग दोहरी कर दी गई है. मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने पर आप जब स्टेशन में प्रवेश करेंगे तो इससे पहले आपकी एक बार चेकिंग की जा रही है. वहीं, अंदर घुसने के बाद भी आपकी चेकिंग की जाएगी. इस वजह से मेट्रो स्टेशन में यात्रियों की एंट्री में थोड़ा वक्त लग रहा है. चेकिंग के लिए आपको कुछ देर के लिए लाइन में खड़ा होना हो सकता है. हालांकि, ये लाइन तब ज्यादा लंबी हो जाती है जब Office Hour होता है यानी सुबह और शाम में ये कतार लंबी होती है. ऐसे में आपको गनतव्य स्थान पर पहुंचने में थोड़ी देर हो सकती है. इसलिए एहतियातन आप मेट्रो स्टेशन समय से पहले पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro में होती है घूमने की टाइम लिमिट, खत्म होते ही लग जाता है जुर्माना

हालांकि, दिल्ली मेट्रो की ओर से इस बारे में किसी तरह की एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. लेकिन मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए कड़े CISF अधिकारी ऐसी चेकिंग कर रहे हैं.