मेट्रो में सफर करने के लिए पहले लंबी लाइन लगी जाती थी. चाहे वह टिकट काउंटर हो या भी मेट्रो कार्ड (Metro Card) रिचार्ज काउंटर दोनों जगहों पर हमेशा लंबी कतार दिखती थी. लेकिन अब डिजिटल जमाने में सभी चीज ऑनलाइन शुरू हो गया है. वहीं, अब मेट्रो कार्ड और टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइन लगने की जरूरत नहीं. क्योंकि अब मेट्रो की कई सुविधाएं ऑनलाइन हो गई है.अब मेट्रो कार्ड बैलेंस (Metro Card Balance) भी आसानी से चेक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro में सफर के दौरान खो गया मेट्रो कार्ड तो देने होंगे फाइन, जानें क्या है नियम

आपको बता दें, जिन लोगों के पास मेट्रो कार्ड नहीं है वह भी अब मेट्रो स्टेशन पर लगे वेंडिंग मशीन से टिकट खरीद सकते हैं. इसमें आप एटीएम या कैश का इस्तेमाल कर टिकट खुद से खरीद सकते हैं. वहीं, मेट्रो कार्ड रिचार्ज के लिए काउंटर पर लगने की जरूरत नहीं. बल्कि आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं. अगर आपके मेट्रो कार्ड में बैलेंस खत्म हो गया है तो आप मेट्रो स्टेशन पहुचने से पहले ही अपना कार्ड ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro में होती है घूमने की टाइम लिमिट, खत्म होते ही लग जाता है जुर्माना

मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने का आसान तरीका फॉलो करें

– दिल्ली रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.dmrcsmartcard.com पर जाएं.

– अपने मेट्रो कार्ड की जानकारी भरें.

– कार्ड को जितने रुपए से रिचार्ज करना चाहते हैं, उसका विकल्प चुनें.

– इसके बाद ‘Continue’ऑप्शन पर क्लिक करें.

– एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपनी ईमेल आईडी डालें और पेमेंट मोड सेलेक्ट करें.

– पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिड कार्ड और नेट बैकिंग में से किसी एक ऑप्शन को क्लिक करें.

– ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई पड़ेंगे, जिसमें पूछा जाएगा कि आप आईसीआईसीआई बैंक या पेटीएम से रिचार्ज करना चाहते हैं.

– अपने ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

– अगर आपने कार्ड का ऑप्शन चुना है, तो आपको अपनी कार्ड डिटेल भरनी होगी. इसके बाद Pay now पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में Butterfly Park, टिकट रेट सहित जानें यहां की पूरी डिटेल्स

इसके अलावा आप PhonePe पर भी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं

– आप फोनपे पर जाएं जहां आपको Metro card रिचार्ज का विकल्प मिलेगा.

– आप दिल्ली मेट्रो का विकल्प चुनें

– इसके बाद आप अपने कार्ड का नंबर डालें

– इसके बाद आप अमाउंट रिचार्ज करने का विकल्प चुने.

– इसके बाद आप अपना पेमेंट कर दें

मेट्रो कार्ड रिचार्ज होने पर आपके मोबाइल में मैसेज के जरिए सूचना दी जाती है. मेट्रो कार्ड के रिचार्ज को एक्टिवेट करने के लिए आपको AVM के जरिए अपडेट करना होगा.

– अपने कार्ड को AVM (जिसके जरिए मेट्रो कार्ड का बैलेंस चेक किया जाता है) पर दिखाएं और Top up ऑप्शन पर क्लिक करें.

– इसके बाद लिखा आएगा कि ‘top up is available’.

– इसके बाद वैलिड ऑप्शन को क्लिक कर रिचार्ज प्रक्रिया को पूरा करें.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro के एक कोच की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

आपको बता दें, आपके मेट्रो कार्ड का बैलेंस (Metro Card Balance) ऑनलाइन नहीं बताया जा सकता है. आप मेट्रो कार्ड का बैलेंस AVM मशीन के जरिए चेक कर सकते हैं. वहीं टिकट काउंटर पर आप बैलेंस का पता कर सकते हैं. वहीं, आपको मेट्रो स्टेशन में एंट्री और एग्जिट के दौरान कार्ड का बैलेंस बताया जाता है.