दिल्ली मेट्रो का साल 2002 में शुरू की गई थी. इसके बाद से 20 सालों में दिल्ली मेट्रो का विकास तेजी से हुआ है. दिल्ली मेट्रो लाइन राजधानी दिल्ली के लाइफ लाइन मानी जाती है. जिससे हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. ऑफिस जाने से लेकर दिल्ली घुमना है तो दिल्ली मेट्रो सबसे आसान और किफायती साधन है. दिल्ली की सड़कों पर अगर जाम से बचना है और समय की बचत करनी है तो दिल्ली मेट्रो ट्रेन बेस्ट है. आपको बता दें, दिल्ली मेट्रो में कई तरह के नियम है जिसके तहत ये काफी सुचारू रूप से चलती है. आज हम दिल्ली मेट्रो कार्ड के नियम के बारे में बात करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro में होती है घूमने की टाइम लिमिट, खत्म होते ही लग जाता है जुर्माना

ऐसा कई बार होता है कि यात्रियों के मेट्रो कार्ड खो जाते हैं. अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं और आपका मेट्रो कार्ड खो गया तो आपके लिए ये सही नहीं है.आप बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं. क्योंकि एक बार मेट्रो कार्ड खो जाने के बाद आपका कार्ड रिकवर होना मुश्किल है. इसके लिए DMRC के द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा सकती है. यानी यात्रा के दौरान आपका मेट्रो खो जाता है तो कार्ड के साथ उसमें किया गया रिचार्ज भी आपका चला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में Butterfly Park, टिकट रेट सहित जानें यहां की पूरी डिटेल्स

वहीं, आप जिस स्टेशन में उतरेंगे वहां आपको बाहर निकलने के लिए अब फाइन भी भरना होगा. इसके लिए आपको 130 रुपये का शुल्क देना होगा जिसके बदले आपको बाहर निकलने के लिए टोकन लेना होगा. अगर आपके पार खोए हुए मेट्रो कार्ड का नंबर भी है तो भी आपको दोबारा कार्ड इशू नहीं किया जा सकता. ऐसा इसलिए क्योंकि, मेट्रो कार्ड में आपकी किसी तरह की Identity नहीं होती है जिससे ये पहचाना जा सके कि, ये कार्ड आपका है.यानी आप खोए हुए मेट्रो कार्ड के लिए किसी तरह का क्लेम नहीं कर सकते हैं.

ऐसे में आप यात्रा के दौरान अब अपने मेट्रो कार्ड को संभाल कर रखें वरना इसके खोने पर जहां आपके मेट्रो कार्ड में रिचार्ज अमाउंट तो जाएगा ही साथ ही आपको स्टेशन से बाहर निकलने के लिए 130 रुपये का फाइन भी भरना होगा.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro कर्मचारी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

आपको बता दें ऐसा ही नियम मेट्रो टिकट टोकन के साथ भी है. अगर आपका टोकन खो जाता है तो आपको 130 रुपये फाइन देकर स्टेशन से बाहर निकलना होगा.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro के एक कोच की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

अगर आप मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप कार्ड को ज्यादा अमाउंट से रिचार्ज न करें. आप ऑनलाइन तरीके से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं जिसमें कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज होता है.