देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) की तैयारियां जोरों पर हैं. केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की जयंती के साथ यानी 23 जनवरी से रिपब्लिक डे समारोह शुरू करने का फैसला लिया है. कोरोना (Corona) महामारी की वजह से इस बार रिपब्लिक डे परेड (Republic Day Parade) में कोई भी विदेशी मेहमान शामिल नहीं होगा. हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अलग-अलग राज्यों की कुछ खास तरह की झांकियां लोगों को देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 73rd Republic Day: आज होगा फुल ड्रेस रिहर्सल, जानें कैसा होगा शौर्य प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल सिर्फ 12 राज्यों की झांकियों को ही मौका मिल पाया है. इनमें अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), हरियाणा (Haryana), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), गोवा (Goa), गुजरात (Gujarat), जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir), कर्नाटक (Karnataka), महाराष्ट्र (Maharashtra), मेघालय (Meghalaya), पंजाब (Punjab), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त मंत्रालय से जुड़ी 9 झांकियों को भी शामिल किया गया है. डिफेंस पीआरओ ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए 29 राज्यों ने अपना आवेदन भेजा था लेकिन लिमिटेड टाइम और स्पेस ना होने की वजह से उन्हें शामिल नहीं किया जा सका.

यह भी पढ़ें: Republic Day : 26 जनवरी की परेड में इस बाइक पर जवान दिखाते हैं करतब, जानें इसकी खासियत

राजपथ पर मिलेगी सिर्फ 24 हजार लोगों को एंट्री

देश में रोजाना कोरोनावायरस (Coronavirus) के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए सिर्फ 24 हजार लोगों को ही परेड देखने के लिए राजपथ (Rajpath) पर आने की अनुमति मिलेगी. इनमें 19 हजार लोग इनविटेशन के जरिए आने वाले गेस्ट होंगे जबकि आम लोगों में से सिर्फ 5 हजार लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. इन 5 हजार लोगों को गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए टिकट खरीदनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: Republic Day Parade: रिहर्सल के दौरान जवानों ने गाया ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ गाना, VIDEO वायरल

कोरोनावायरस की वजह से इस बार नहीं होगा कोई विदेशी चीफ गेस्ट

लगातार दूसरे साल किसी विदेशी चीफ गेस्ट को गणतंत्र दिवस परेड के लिए इनविटेशन नहीं भेजा गया है. पहले तय किए गए 5 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी अब नहीं बुलाया जा रहा है. इन देशों में कजाकिस्तान (Kazakhstan), किर्गिस्तान (Kyrgyzstan), तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan), ताजिकिस्तान (Tajikistan) और उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) शामिल हैं. इन देशों में भी कोरोना के काफी मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी विदेश मंत्रालय की तरफ से इन देशों को इनविटेशन नहीं भेजे जाने की पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: Republic Day: पहली बार गणतंत्र दिवस पर होगा 75 विमानों का फ्लाईपास्ट

महात्मा गांधी की पसंदीदा भजन धुन नहीं बजेगी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पसंदीदा भजन धुन ‘अबाइड विद मी’ (Abide With Me) इस बार गणतंत्र दिवस पर आपको नहीं सुनाई देगी. बीटिंग रिट्रीट के लिए इस बार जो 26 धुनों की लिस्ट बनाई गई है. उनमें ‘अबाइड विद मी’ को ड्रॉप कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस धुन को रिपब्लिक डे समारोह के अंतिम दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से एक दिन पहले 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के आखिरी में बजाया जाता रहा है. सन 1950 से लगातार ये धुन बीटिंग रिट्रीट में बजाया जाता रहा है.

यह भी पढ़ें: पेरिस के Arc de Triomphe से मिलता-जुलता है India Gate, जानें इसका इतिहास