Online Shopping Scams In Hindi: आज के समय में शहर हो या गांव हर जगह लोग जमकर ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में कई बार सामान की डिलीवरी के समय डिलीवरी बॉय आप से ओटीपी की मांग करता है और उसे जैसे ही बताते हैं, वह पार्सल देकर चला जाता है.  आपको बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने OTP शेयरिंग का फीचर ऑनलाइन डिलीवरी को सिक्योर करने के लिए जोड़ा था.

लेकिन वर्तमान में इसका फायदा ठग उठा रहे हैं और इस ट्रिक के जरिए वह लोगों के खाते से पैसे उड़ाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में आपको बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, वरना आप भी ऐसे स्कैमर्स का शिकार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali पर कर रहे ऑनलाइन शॉपिंग? पेमेंट करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

इस तरह से आपके साथ हो सकती है ठगी

बीते दिन कुछ ऐसे मामले सामने भी आ चुके हैं. वहीं NCIB ने भी कुछ वक्त पहले इस बारे में ट्वीट कर लोगों को सावधान किया था. दरअसल, स्कैमर्स ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों पर नजर बनाए रखते हैं और फिर वो मौके की नजाकत को देखते हुए किसी यूजर के यहां कोई पार्सल लेकर पहुंचते हैं. जब पैकेज गलत निकलता है, तो उसे रिटर्न करने के नाम पर वे पूरे स्कैम को अंजाम देते हैं.

ऐसे में वो उस व्यक्ति को ऑर्डर कैंसल करने के लिए आपके मोबाइल में लिंक भेजते हैं और जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं उनका आधा काम हो जाता है. फिर वह आपके मोबाइल पर आए ओटीपी के बारे में पूछते हैं, जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, थोड़ी ही देर में आपके अकाउंट से पैसे पार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Amazon की 26000 हजार वाली बाल्टी, क्या है इतनी महंगी बाल्टी में खास बात

ऐसे स्कैमर्स से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

1- कभी भी किसी से अपना OTP शेयर ना करें. ओटीपी सेंसिटिव होते हैं और इसे शेयर करना आपको कंगाल कर सकता है.

2- कभी भी आप अपना पिन किसी से भी शेयर न करें. बैंक से कोई कॉल आता है, तो आप सीधे बैंक ब्रांच से संपर्क करें.ॉ

3- ऐसे केस में आधिकारिक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी द्वारा भेजी गई ओटीपी को ही साझा करें, लेकिन अच्छे से कंफर्म करने के बाद ही.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होंगे कभी फ्रॉड के शिकार

4- डिलीवरी बॉय द्वारा भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. यह आपको मुसीबत में डाल सकता है.

5- कभी भी डिलीवरी बॉय के द्वारा दिए जाने वाले लालच में न आए, वो आपको ऑफर में सस्ती चीज देने का प्रलोभन दे सकते हैं.

6- कोशिश करें कि कोई भी चीज ऑनलाइन खरीदते समय विश्वसनीय शॉपिंग साइट का ही इस्तेमलाल करें.

7- कभी भी किसी भी प्रकार के अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और कभी भी बिना जांच और पुष्टि के ओटीपी शेयर न करें.