इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर जोड़ा है. WhatsApp नए-नए फीचर लगातार ला रहा है इस बीच अब कंपनी ने ‘ADD TO CART’ फीचर लेकर आई है. इससे यूजर्स को व्हाट्सएप पर शॉपिंग करना आसान होगा.

WhatsApp के मुताबिक, ऐप के अपडेट करने के बाद यूजर्स को शॉपिंग कैटलॉग ब्राउज करते वक्त CART बटन दिखेगा. इसके जरिए यूजर किसी सेलर के ज्यादा से ज्यादा आइटम्स को अपने CART में ऐट करके शॉपिंग को आसान बना सकते हैं.

CART के जरिए यूजर्स WhatsApp पर कैटलॉग ब्राउज करने, मल्टीपल प्रोडक्ट सिलेक्ट करने और ऑर्डर भेजने का काम कर पाते हैं. खास बात है कि ये सब बस एक मैसेज भेजने जितना आसान होगा.

WhatsApp का कहना है कि, चैट के जरिए ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग की जा रही है इसलिए कंपनी नए फीचर को जोड़कर शॉपिंग को आसान बनाना चाहती है.

कंपनी का कहना है कि ये फीचर ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा. क्योंकि कई बार यूजर ज्यादा प्रोडक्ट का ऑर्डर देना चाहते हैं. साथ ही बिजनेस के लिए भी ऑर्डर को ट्रैक कर पाना, रिक्वेस्ट मैनेज करना और सेल क्लोज करना आसान हो जाएगा.

कैसे करें CART फीचर का इस्तेमाल?

– WhatsApp खोलें और बिजनस प्रोफाइल पर जाएं जहां से आप शॉपिंग करना चाहते हैं.

– इसके बाद शॉपिंग आइकॉन पर टैप करें. जहां आप कैटलॉग ब्राउज कर पाते हैं.

– पसंदीदा प्रोडक्ट पर टैप करने के बाद आपको Message Business और Add to Cart ऑप्शन दिखाई देंगे.

– प्रोडक्ट की जानकारी के लिए पहला ऑप्शन चुने या खरीदने के लिए Add to Cart टैप करें.

– आप कई प्रोडक्ट को एक बार में Add to Cart कर सकते हैं.

– लिस्ट पूरी जो जाने के बाद सेलर को आप पूरी लिस्ट भेज सकते हैं.