आज के समय में लोग ऑफलाइन शॉपिंग की जगह ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं. कपड़ों से लेकर घरेलू सामान तक का ख्याल मात्र आते ही लोग ऑनलाइन ही ढूंढना शुरू कर देते हैं. जिसमें कभी-कभी किसी ब्रांड पर भारी छूट मिल जाती है तो कभी किसी साधारण सी चीज के रेट देख कर होश भी उड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ Amazon ऑनलाइन शॉपिंग के साथ हुआ. जहां एक बाल्टी की कीमत 26000 रुपये अंकित की गई थी, जिसे देखकर लोग तरह तरह के मीम्स बनाने लगे. ये गुलाबी कलर की बाल्टी लेकिन कीमत 26000 ऐसा क्या खास है इस बाल्टी में, जो इसे इतना कीमती बनाती है.तो चलिए हम आपको इसकी खासियत बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः कोई और तो नहीं पढ़ रहा WhatsApp पर आपकी पर्सनल चैट? इस तरह पता लगाएं

26000 रुपये वाली बाल्टी की खासियत

इस बाल्टी को खास बनाने में न इसके रंग और न ही डिजाइन की भूमिका है. जिससे इसकी कीमत 26000 रुपये रखा जाए. यह एक साधारण बाल्टी है.आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग सुविधा से लोगों की जिंदगी थोड़ी आसान हो गई है. ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीदारी करना अब लोगों की आदत बनती जा रही है. सस्ते सामानों को लोग महंगे दामों पर भी खरीदने को तैयार हैं. यही वजह है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां लोगों से पैसे वसूलने के लिए कई अजीबोगरीब चीजें करती हैं.

यह भी पढ़ेंः खत्म हुआ 5G का इंतजार, भारत में हुई पहली कॉल, जानें क्या हैं इसके फायदे

डिमांड बढ़ने पर बढ़ी कीमत

ई-कॉमर्स के साथ सबसे आम समस्या यह है कि मनपसंद चीज की डिमांड ज्यादा होने पर स्टॉक अक्सर जल्दी खत्म हो जाते हैं और फिर लोगों को उसका इंतजार करना पड़ता है. कई बार डिमांड ज्यादा होने पर कीमत भी बढ़ा दी जाती है. ऑनलाइन शॉपिंग में कीमतों में उतार-चढ़ाव होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोगों की हवाइयां उड़ जाती हैं, 26000 की बाल्टी का झटका कुछ ऐसा ही है.

यह भी पढ़ेंः Jio -Airtel के खिलाफ VI ने मार्केट में उतारा मात्र 29 रुपये से नया प्लान, जानें डिटेल्स

आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि यह बाल्टी EMI में भी मिल रही है. बाल्टी लिस्टिंग के एक स्क्रीनशॉट में लाल बाल्टी को 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बाल्टी की वास्तविक मूल्य 35,900 रुपये थी, जिसको 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. बाल्टी का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर साझा किए जाने के तुरंत बाद कुछ नेटिजन्स ने जानकारी दी कि लिस्टिंग में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ था. दूसरों ने मजाक में कहा कि वे खुश हैं कि बाल्टी भी अब ईएमआई पर लेनी पड़ेगी.