आज के समय में हर तरफ Online Shopping का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. आज अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर हर सामान उपलब्ध है. यहां पर अक्सर कई तरह के ऑफर भी चलते रहते हैं. कई बार लोग समान ऑर्डर करते हैं, लेकिन बॉक्स में कुछ और ही निकल आता है. ऐसे में व्यक्ति को समान भी नहीं मिलता है और पैसा भी चला जाता है. भारत में आए दिन कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. जिसको लेकर अक्सर लोगों में डर भी देखने को मिलता है. हर किसी को लगता है कि कहीं ऐसा फ्रॉड (Fraud) उनके साथ भी न हो जाए.

यह भी पढ़ें: अब YouTube Shorts से कर सकेंगे शॉपिंग, जानें इस सुविधा के बारे में एक-एक बात

अमेजॉन ओपेन बॉक्स डिलीवरी सिस्टम

आपको बता दें कि इस तरह की समस्याओं को खत्म करने के लिए Amazon ने एक OTP सिस्टम की शुरुआत की है. आपको बता दें कि यह सही प्रोडक्ट शिपमेंट को वेरिफाई करता है. अमेजन ने ‘ओपन बॉक्स’ सर्विस शुरू की है. यानी की जिसने भी ऑनलाइन ऑर्डर किया है, वो ओपन बॉक्स सर्विस का फायदा ले सकता है. यह सर्विस डिलीवरी के टाइम वेरिफाई करने की अनुमति देती है कि डिलीवर किया गया प्रोडक्ट सही है या नहीं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शहर, शॉपिंग करते-करते हो जाएंगे कंगाल!

ऐसे करें अपना बचाव

अमेजन शॉपिंग के मुताबिक, ओपन बॉक्स सर्विस सभी ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है.  ग्राहक रिसीविंग के समय अपने प्रोडक्ट की अच्छे से जांच कर सकते हैं. पूरा होने पर ही डिलीवरी रिसीव की जाएगी. ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त हो सकता है कि किसी प्रोडक्ट पर ओपन बॉक्स सर्विस न हो. ऐसे में आप कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुन सकते हैं. आजकल ऑनलाइन कंपनियां डिलीवरी के समय बैंक कार्ड, वॉलेट या यूपीआई के जरिए पेमेंट जैसे ऑप्शन्स देती हैं. तो यह विकल्प भी आप चुन सकते हैं.