वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के 5 नए प्रीपेट प्लांस लॉन्च हुए हैं. इसमें एक प्लान की कीमत 29 रुपये शुरू है. इतनी कम कीमत से प्लान शुरू करने का मतलब सिर्फ हर वर्ग के लोगों तक Vi का नेटवर्क पहुंच सके है. ये प्लांस उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो लोग सस्ता प्लान लेना चाहते हैं. इसमें आपको कॉलिंग और डेटा के कई अलग-अलग बेनिफिट्स मिलेंगे. जिसकी जैसी कीमत होगी उसका वैसा प्लान होगा और अगर आप वोडाफोन यूजर हैं तो आप भी इन प्लांस के फायदों को उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कहीं आपको तो नहीं मिल रहा 4G या 5G टावर लगवाने का मैसेज? तो हो जाएं सावधान

Vodafone Ideaने 5 नए प्रीपेट प्लांस लॉन्च किए

वोडाफोन आइडिया ने 29 रुपये, 39 रुपये, 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये के प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए जो हर किसी के बजट में फिट बैठ सकता है. जानें इन पांचों प्लांस की डिटेल्स..

1. वोडाफोन का 29 रुपये वाला प्लान: 29 रुपये के रिचार्ज करने पर आपको 2 दिन की वेलिडिटी के साथ 2जीबी डाटा मिलेगा. ये प्लान उन लोगों के लिए जिनका एक महीने वाला डाटा प्लान खत्म हो गया है.

2. वोडाफोन का 39 रुपये वाला प्लान: 39 रुपये में एक 4जी डाटा वाउचर मिलेगा जिसमें आपको 7 दिन की वैद्यता के साथ 3जीबी डाटा मिलता है. हालांकि ये प्लान फिलहाल गुजरात में चल रहा है.

3. वोडाफोन का 98 रुपये वाला प्लान: 98 रुपये के रिचार्ज पर 21 दिन की वैद्यता के साथ टॉकटाइम मिलता है साथ ही 9जीबी डाटा भी मिलता है, हालांकि ये प्लान गुजरात में चल रहा है. महाराष्ट्र और गोवा में इसी कीमत के प्लान में 200एमबी डाटा 15 दिनों के लिए मिलता है.

यह भी पढ़ें: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को लेकर सरकार ने दिया ये बड़ा अपडेट

4. वोडाफोन का 195 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में 300 SMS के साथ 31 दिनों की वेद्यता के साथ 2GB प्रीपेड प्लान दिया जाता है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइज कॉलिंग भी दी जाती है.

5. वोडाफोन का 319 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS मिलता है. हर रोज 2GB डेटा मिलता है और इसके साथ आपको Binge All Night, Data Rollover और Data Delight बैनेफिट्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ेंः कहीं आपकी सिम का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा? ऐसे चेक करें