भारत में 5G कॉल का पहला सफल परीक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. इसकी टेस्टिंग केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में वीडियो कॉल मिलाकर की. उन्होंने IIT मद्रास में 5G के सफल परीक्षण की जानकारी दी है. इस पूरे नेटवर्क को भारत में विकसित और डिजाइन किया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: कहीं आप की कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही, इस आसान तरीके से पता लगाएं

अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर (Twitter) और कू एप (Koo App) पर इसे लेकर खुशी जाहिर की है .अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये पूरा नेटवर्क (Network) भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है. इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री ने 5G नेटवर्क पर वीडियो कॉल भी की.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में लोगों को लंबे समय से 5G नेटवर्क का इंतजार है और सरकार भी इसी वर्ष देश को 4G से 5G पर अपग्रेड करने की पूरी कोशिश कर रही है. दूरसंचार विभाग अगले सप्ताह 5G स्पेक्ट्रम नीलामी प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास ले जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप से अब आप चुपचाप निकल पाएंगे बाहर, जानें नए फीचर की डिटेल्स

4G से 5G में क्या ज्यादा होगा? 

2000 के दशक में अधिकतर लोगों ने 3G नेवटर्क प्रयोग किया था, जबकि पिछले दशक में लोगों ने 4G की स्पीड अनुभव की है. दोनों की कवरेज और स्पेस में अधिक अंतर है और इसी तरह का अंतर 4G और 5G में भी देखने को मिलेगा. यहां पर हम आपको बताएंगे कि 5G में क्या होगा खास. आइए जनते है.

यह भी पढ़ें: Facebook Reels से हर महीने होगी 3 लाख रुपये की कमाई, जानिए पूरा प्रोसेस

स्पीड

आपको निश्चित तौर पर 5G नेटवर्क पर 4G की तुलना में अधिक स्पीड मिलेगी, जहां पर आपको 4G नेटवर्क पर 100Mbps तक की स्पीड मिलती है. वहीं, 5G पर आपको इससे 10 गुना अधिक यानी GBPS में स्पीड मिलेगी. अभी लो बैंड 5G नेटवर्क ही उपबल्ध होंगे, जिसमे आपको 1 से 2Gbps की स्पीड मिलेगी.आप कुछ सेकेंड में मूवी डाउनलोड करने का फायदा उठा सकते है.

यह भी पढ़ें: YouTube से हर महीने कमा सकते हैं लाखों, बस बनानी होगी 3 मिनट की ये वीडियो

कवरेज 

4G नेटवर्क के आने के बाद भी बहुत ऐसे इलाके है, जहां पर नेटवर्क की पहुंच नहीं है. 5G के माध्यम से टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क की रेंज बढ़ाने का एक और तरीका मिलेगा. लेकिन इसकी अभी शुरुआत हो रही है. इसी वजह से अधिक शहरों में इसको पहुंचने में समय लगेगा. भारत में यानि 5G सर्विस लॉन्च तो हो जाएगी, लेकिन इसे छोटे शहरों में पहुंचने में समय लगेगा. 

यह भी पढ़ें: भारतीय यूजर्स को Apple ने दिया झटका, Credit-Debit Card से नहीं होगा भुगतान

ये भी हैं फायदे

रिपोर्ट्स के अनुसार, 5G में 4G से 10 गुना अधिक स्पीड मिलेगी. यानी आप हाई क्वालिटी और अल्ट्रा हाई रेज्योलूशन 4K वीडियो कॉल्स कर सकेंगे. 5G पर 4G की तुलान में अधिक बेहतर कनेक्टिविटी और कॉलिंग सुविधा प्राप्त होगी.

आपको जानकरी के लिए बता दें कि भारत में 5G सर्विस के आने के बाद आप स्लो स्पीड से मुक्त हो जाएंगे. इसके अलावा आप HD क्वालिटी में वीडियो और ऑडियो का लाभ उठा सकेंगे. आप बिना वाईफाई नेटवर्क के भी वीडियो चैट और वीडियो स्ट्रीमिंग का लाभ ले सकते है.फोन पर गेमिंग भी पहले की तुलना में अधिक बेहतर होगी. 

यह भी पढ़ें: Apple iOS 15: एप्पल आईफोन में ऐसे डिलीट होती है ऐप, देखें पूरा प्रोसेस