गूगल ने हाल में अपने प्लेटफॉर्म पर सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बंद कर दिया है. अगर आपके फोन में गूगल डायलर है, तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलेगा. लेकिन फिर भी कई अन्य तरीकों से कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है. ऐसी कई ऐप्स हैं, जो कॉल रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करती है. अगर आपको कभी-भी ऐसा लगता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है, तो कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं. यानी अगर कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है, तो आपको कुछ ऐसे संकेत मिलेंगे, जो आपको इसकी जानकारी तुरंत देते हैं.

जरूरी है ध्यान देना

बहुत से लोग इस तरह के हिंट पर ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन कॉलिंग के समय आपको ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आपकी वॉइस का कोई भी गलत इस्तेमाल भी कर सकता है. तो आइए जानते हैं, आप किसी तरह से पता लगा सकते हैं कि कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं. 

यह भी पढ़ें: Google करेगी बड़ी कार्रवाई, निशाने पर 9 लाख से ज्यादा ऐप

बार-बार Beep की आवाज सुनाई देना

बहुत से देशों में बिना जानकारी के किसी की कॉल रिकॉर्ड करना अवैध है और यही वजह है कि ज्यादातर मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्र अपने डिवाइसेस में बीप का साउंड जोड़ते हैं. इसकी वजह से जब कोई कॉल रिकॉर्ड करता है, तो बार-बार बीप टोन बजती है. कई स्मार्ट फोन में आपकी कॉल रिकॉर्डिंग होने पर वह आपको संकेत देते है. इसके अलावा, कई बार आपकी कॉल रिकॉर्ड होने पर एक वॉइस आती है, जिसमें बोला जाता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है.

यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, नुकसान से पहले जान लें

तेज बीप साउंड है सिग्नल

कुछ मामलों में यूजर्स को सिंगल बीप साउंड सुनाई देता है. हालांकि, ऐसे मामले बहुत कम हैं. जैसे ही कोई यूजर कॉल रिकॉर्डिंग शुरू करता है, दूसरे यूजर को सिंगल बीस साउंड सुनाई देता है. यह साउंड कॉल रिकॉर्डिंग एक्टिवेट होने का संकेत देता है.

हाल में ही गूगल के रिकॉर्डिंग ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बंद कर दिया है. ऐसे में गूगल डायलर यूज करने वाले स्मार्टफोन में आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इसके अलावा, ट्रू कॉलर पर भी यह ऑप्शन हटा दिया गया है यानि आप इससे भी कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं Google के ऐसे सीक्रेट फीचर्स, जिन्हें बिल्कुल नहीं जानते होंगे आप