इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) की लोकप्रियता के बाद अब Meta ने फेसबुक पर भी इस शॉर्ट वीडियो फीचर को ऐड कर दिया है. अब फेसबुक यूजर्स रील्स (Reels) बनाकर एक महीने में लगभग 3 लाख रुपये तक की मोटी कमाई आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने मां के साथ पहली बार बनाया इंस्टा रील्स, फैंस ने कहा- Wow..

आपकी जानकारी के लिए बता दें फेसबुक रील्स (Facebook Reels) पर पैसे कमाने के लिए यूजर्स को ओरिजिनल कंटेंट बनाना होगा. कंपनी फेसबुक (Facebook) पर चैलेंजेस पेश कर रही है. इससे क्रिएटर्स रीप्ले प्ले बोनस प्रोग्राम में हिस्सा ले सकेंगे. जो यूजर्स हाई क्वालिटी ओरिजिनल कंटेंट बनाएंगे उन्हें ही रिवॉर्ड दिया जाएगा. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया कि क्रिएटर्स को लगभग 4 हजार डॉलर यानी 3 लाख रुपये तक का रिवाॅर्ड एक महीने में दिया जाएगा. बता दें कि प्रोग्राम के सभी क्रिएटर चैलेंजेस में हिस्सा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा है नया फीचर, बदल जाएगा स्टेटस देखने का पूरा तरीका

चलिए आपको उदाहरण देकर बताते हैं. अगर आपकी 5 रील्स को 100-100 बार प्ले किया जाएगा तो कंपनी आपको 20 डॉलर का रिवॉर्ड देगी. ये चैलेंज पूरा करने के बाद क्रिएटर के लिए दूसरा चैलेंज खुल जाएगा यानी 5 रील्स चैलेंज पूरा करते ही क्रिएटर को नया चैलेंज मिलेगा जिसमें उनके 20 रील्स को अगर 500-500 बार प्ले किया जाता है तो क्रिएटर को 100 डॉलर का रिवाॅर्ड दिया जाएगा.

आज तक के अनुसार, चैलेंजेस पर क्रिएटर्स का प्रोग्रेस हर 30 दिन बोनस पीरियड के बाद फिर रैंक की जाएगी. इसमें अगर कोई यूजर दूसरे का कंटेंट कॉपी करेगा तो उसे कोई रिवॉर्ड नहीं दिया जाएगा. इसमें यूजर्स को सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट के लिए ही पैसे दिए जाएगा.

यह भी पढ़ें: एक महीने में WhatsApp ने बैन किए 18 लाख से अधिक अकाउंट, जानिए क्या है वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दें फेसबुक (Facebook) ने शाॅर्ट वीडियो शेयरिंग फीचर्स को पिछले साल 150 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया था. इसमें रील्स क्रिएटर्स के लिए नए एडिटिंग टूल्स भी जोड़े गए हैं. इसके अलावा  इसमें वीडियो क्लिपिंग और दूसरे टूल्स भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, बिना टाइप किए दे सकेंगे मैसेज पर रिएक्शन