फेमस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है जिसमें यूजर्स किसी ग्रुप से चुपचाप बाहर आ सकते हैं. वर्तमान समय में यदि कोई यूजर ग्रुप को छोड़ता है तो ग्रुप के अन्य मेंबर्स को इसकी जानकारी मिल जाती है. नया फीचर आने के बाद ऐसा नहीं होगा. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के नए कदम से लोगों के लिए ग्रुप को बिना किसी झिझक के छोड़ने का मौका मिलेगा और निश्चित रूप से कई लोगों के लिए ये फीचर बड़े काम का साबित होगा.

यह भी पढ़ें: गलत बैंक खाते में पैसे हो गए ट्रांसफर, तो ये 3 तरीके हल करेंगे आपकी समस्या

बता दें कि इस नए फीचर में जब कोई यूजर ग्रुप से एग्जिट होगा तो उसकी सूचना ग्रुप एडमिन को और एग्जिट होने वाले व्यक्ति को ही मिलेगी. इसका मतलब ग्रुप के अन्य सदस्य ये नहीं देख पाएंगे कि किसने ग्रुप छोड़ा है.

वर्तमान समय में जब भी कोई यूजर ग्रुप से बाहर निकलता है तो व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक ऑटो-जेनरेटेड नोटिफिकेशन दिखाता है. ये सूचना उस ग्रुप के एडमिन के साथ-साथ अन्य सभी सदस्यों को भी दिखाई देती है.

यह भी पढ़ें: Facebook Reels से हर महीने होगी 3 लाख रुपये की कमाई, जानिए पूरा प्रोसेस

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने कुछ दिन पहले अपने कम्युनिटी फीचर की जानकारी देते हुए ग्रुप को चुपचाप छोड़ने की क्षमता की घोषणा भी की थी. हालांकि व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए ये फीचर कब उपलब्ध होगा इसकी सटीक जानकारी का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

एनडीटीवी के मुताबिक, व्हाट्सऐप में ये नए बदलाव WhatsApp Desktop बीटा के अलावा एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन के लिए भी उपलब्ध होने की पूरी-पूरी संभावना है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. इसको अनेक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा है नया फीचर, बदल जाएगा स्टेटस देखने का पूरा तरीका