अगर आप एक Apple यूजर्स (Apple Users) हैं और आपको कंपनी की कई सेवाओं और सब्सक्रिप्शन (Subscription) के लिए कार्ड से भुगतान करने में समस्या आ रही आ रही है तो आप परेशान न हो. इस समस्या का सामना करने वाले आप अकेले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, बिना टाइप किए दे सकेंगे मैसेज पर रिएक्शन

एनडीटीवी इंडिया के लेख के अनुसार,अमेरिकी टेक दिग्गज Apple कंपनी ने भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर कार्ड से भुगतान स्वीकार करना बंद कर दिया है. अब भारतीय एपल यूजर्स Apple की सेवाओं या सब्सक्रिप्शन के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान नहीं कर पाएंगे

यह भी पढ़ें: Apple iOS 15: एप्पल आईफोन में ऐसे डिलीट होती है ऐप, देखें पूरा प्रोसेस

अब एपल के यूजर्स ऐप स्टोर (App Store) या फिर iCloud+ पर सब्सक्रिप्शन और Apple Music पर कॉन्टेंट खरीदने के लिए अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (CreditCard) का प्रयोग नहीं कर पाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एपल के सपोर्ट पेज पर अब भारत के लिए एक्टिव पेमेंट मेथड के सिर्फ 3 ऑप्शन बचे है- यूपीआई पेमेंट, नेटबैंकिंग और एपल आईडी बैलेंस.

यह भी पढ़ें: Typosquatting या URL हैकिंग के बारे में जान लें, नहीं तो खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

यदि आप एपल आईडी बैलेंस के ऑप्शन को चुनते हैं. तो इस मेथड में प्रत्येक माह सब्सक्रिप्शन रिन्युअल होने पर ऑटोमेटिक डिडक्शन हो जाता है. यानी कि अपने आप आपके खाते से पैसे कट जाते हैं. कंपनी के ग्राहकों ने एपल के कार्ड से भुगतान के तरीके को हटाने के लिए ट्विटर पर विरोध जताया है.

अमेरिकी कंपनी का यह फैसला तब आया है, जब भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने साल 2021 में ऑटो डेबिट को लेकर एक नया नियम लागू किया था. इस नियम की वजह से एपल का आवर्ती ऑनलाइन लेनदेन का कारोबार प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, नुकसान से पहले जान लें

आरबीआई के इस नए नियम के अनुसार यह सुनिश्चित किया गया है कि अब किसी भी ओटीटी, डिजिटल ट्रांजैक्शन, डीटीएच ऐप पर खाताधारक के खाते से पैसे नहीं कटेंगे. यदि यूजर ने सब्सक्रिप्शन लिया है. तो सब्सक्रिप्शन की टाइम लिमिट पूरी होने के बाद यह अपने आप रिन्यू नहीं होगा. इसके लिए बैंकों को पहले आपसे परमिशन लेनी होगी.

यह भी पढ़ें: GF ने WhatsApp पर कर दिया है Block, तो इस ट्रिक से करें खुद को Unblock