अमेरिका को दुनिया की सुपर पावर कहा जाता है. अमेरिका की सेना
से लेकर उसकी अर्थव्यवस्था तक इसका उदाहरण है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था पूरी
दुनिया पर राज कर रही है और इसका मुख्य कारण वहां की कंपनियां हैं जो वहां की
अर्थव्यवस्था को मजबूती देती हैं. तो आज हम 5 ऐसी कंपनियों के
बारे में बात करेंगे जो दुनिया में अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाती हैं.

यह भी पढ़ें: Google Street View क्या है? भारत में हुआ लॉन्च, 360 डिग्री का शानदार व्यू

Apple

स्मार्टफोन की दुनिया में एप्पल का नाम बहुत बड़ा है, शायद ही
कोई होगा जो इस कंपनी को नहीं जानता हो. Apple की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई थी.
इस कंपनी में काम करने वाला हर तीसरा कर्मचारी भारतीय है. आजतक के अनुसार, 28 जुलाई, 2022 तक Apple का मार्केट
कैप 2.54 ट्रिलियन डॉलर है. वर्तमान में इस कंपनी में लगभग 1,54,000 कर्मचारी
कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें: Microsoft ने जारी किया Alert, Unknown ऐप्स से एंड्रॉयड यूजर्स रहें सावधान

Microsoft

कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले हर व्यक्ति को इस कंपनी की
जानकारी होगी. आजतक के अनुसार 28 जुलाई 2022 तक इस
कंपनी का मार्केट कैप 2.01 ट्रिलियन डॉलर था. इसकी स्थापना बिल गेट्स
ने 4 अप्रैल 1975 को की थी. वर्तमान में इस कंपनी में 1.81 लाख
कर्मचारी कार्यरत हैं. बिल गेट्स का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों के नाम में
शामिल है.

Google (ALPHABET Inc)  

इस लाइन में Google का एक नाम भी है.
इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया में है. इस समय इस कंपनी में करीब 139,995 कर्मचारी
हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप 1.49 ट्रिलियन डॉलर है. यह कंपनी इंटरनेट
पर कई तरह की सेवाएं प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: NEOM city in Saudi Arabia: ‘ख्वाबों’ के इस शहर के बारे में जानें सबकुछ

Amazon

Amazon एक ऑनलाइन स्टोर है जहां लोग ऑनलाइन चीजें खरीद या बेच सकतें हैं. यह दुनिया की ई-कॉमर्स कंपनियों में सर्वश्रेष्ठ है. फिलहाल इस कंपनी का
मार्केट कैप 1.23 ट्रिलियन डॉलर है. इस कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस हैं. Amazon में करीब 16 लाख
कर्मचारी काम करते हैं.

Tesla

टेस्ला पिछले दो-तीन साल से चर्चा में है. यह कंपनी
इलेक्ट्रिक कार बनाने के साथ साथसोलर पैनल भी बनाती है. यह कंपनी अमेरिका की टॉप 5 कंपनियों
में से एक है. फिलहाल इस कंपनी का मार्केट कैप 736 अरब डॉलर है. Elon
Mushk इस कंपनी के CEO हैं.