जब भी हम कोई हॉलीवुड की फिल्म देखते हैं तो
उसमें हमें कई बार इतनी शानदार और आधुनिक दुनिया दिखा दी जाती है. जिसे देखकर लगता
है कि यह मात्र एक कल्पना है, ऐसा सच में हो पाना नामुमकिन है. लेकिन आपको बता दें
कि अब इस ख्वाब को हकीकत में बदलने पर साउदी अरब इस पर काम कर रहा है. जी हां, यहां एक शानदार और खास शहर का निर्माण किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का नाम NEOM दिया गया है. यह शहर तमाम तरह की
खासियतों से लैश होगा और इसके साथ साथ यह शहर पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त रहेगा. रेगिस्तान
में एक अलग दुनिया का अहसास देने वाले इस शहर में घर, ऑफिस, सार्वजनिक पार्क, अस्पताल
या स्कूल सभी वर्टिकल (लंबवत) होंगे. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) ने अपने इस
महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा 2017 में की थी. वहीं 2021 में क्राउन प्रिंस ने
इसका ब्लूप्रिंट सबके सामने रखा था.

यह भी पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्स, देखें ताजा लिस्ट, गौतम अडानी चौथे नंबर पर

इस लोकेशन पर बसाया जाएगा Neom शहर

Neom शहर( Neom City) को सऊदी अरब के जोर्डन और मिश्र देश के साथ लगने वाली सीमा पर बसाए जाने की प्लानिंग
है. इस शहर के निर्माण के पूरा होने में लगभग 50 साल का वक्त लगने का अनुमान लगाया
जा रहा है. वहीं सऊदी अरब के प्रशासन के मुताबिक, इस शहर की खास बात यह होगी कि यहां प्रदूषण का स्तर जीरो रखने के लिए
ट्रांसपोर्ट के खास सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है. इसी को ध्यान रखते हुए यहां
न तो कार चलेंगी और न ही कोई सड़क मौजूद होगी. नियोम में हर चीज प्रकृति के काफी करीब
होगी.

यह भी पढ़ें: Gautam Adani हैं दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ

आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का किया जाएगा इस्तेमाल

नियोम शहर 26,500 वर्ग किमी के दायरे में फैला होगा. शुरुआती योजना के मुताबिक यह
पूरा शहर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से संचालित होगा, जहां टैक्सियां भी आसमान में उड़ान भरेंगी. इस शहर का अपना एक अलग
कृत्रिम चंद्रमा भी होगा. आपको बता दें कि 2021 में क्राउन प्रिंस ने द लाइन रूपी
इसका एक ब्लूप्रिंट सबके सामने रखा था. इस पूरे शहर को जोड़ने का काम करेगा
अंडरग्राउंड पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम.

यह भी पढ़ें: Europe में लोग क्यों नहीं खरीद रहे हैं गाड़ियां, 26 साल में सबसे कम बिक्री

करीब इतना आएगा खर्च

जब बात इतने बड़े और खास शहर के निर्माण की हो
तो स्वाभाविक सी बात है की इसमें लागत भी बहुत शानदार आएगी. इस शहर को बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया जा रहा है तथा टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल भी काफी होने वाला है.  जिसके चलते इस शहर
को बसाने में लगभग 500 खरब डॉलर का खर्च आने का अनुमान है.