दुनिया में सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp है और यह जितना लोकप्रिय हो गया है उतना ही स्कैमर्स की नजर में भी रहता है. WhatsApp पर लगातार नए-नए स्कैम की खबरें आप सुनते रहते होंगे और हाल ही में इसे लेकर एक नया स्कैम सामने आया. हाल ही में WhatsApp पर कौन बनेगा करोड़पति स्कैम भी सुनने को मिला, और अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आपको जानना चाहिए. अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते हैं और यह शो काफी लोकप्रिय है लेकिन इसको लेकर स्कैम भी कम नहीं होते हैं.

यह भी पढ़ें:Alert! भारत में Google पर गलती से भी ये चीजें ना करें सर्च, वरना पड़ सकता है भारी

WhatsApp केबीसी स्कैम क्या है?

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब साइबर क्रिमिनल केबीसी स्कैम के जरिए यूजर्स के बैंक अकाउंट से पैसे चुराने की साजिश करने लगे हैं. इसके लिए स्कैमर्स यूजर्स को WhatsApp पर एक मैसेज भेजते हैं जिसमें उनसे वे लोग कहते हैं कि उनका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर केबीसी सिम कार्ड लक्की ड्रॉ कॉम्पटीशन 2021 के लिए सिलेक्ट हुआ है. यूजर्स को नकद इनाम पाने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होता है और मैसेज में ये कहा जाता है कि इस लिंक के जरिए उन्हें केबीसी ऑफिस में डायरेक्ट कर लिया जाएगा. इस तरह से एक स्कैम इस साल की शुरुआत में हो चुका है लेकिन उसे गलत बताया गया.

यह भी पढ़ें : 5G स्मार्टफोन खरीदने की बना रहे हैं योजना तो जान लें जरूरी बात, 2023 तक इंतजार करें तो फायदे में रहेंगे

इस बारे में बात करते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने बताया है. WhatsApp मैसेज सितंबर और नवंबर में आए मैसेज से अलग हैं. इस मैसेज में लिखा गया कि हैलो, मैं विजय कुमार कौन बनेगा करोड़पति मुंबई से बोल रहा हूं, बधाई हो आपका WhatsApp नंबर केबीसी सिम कार्ड लकी ड्रॉ कॉम्पटीशन 2021 में सिलेक्ट हुआ है. आपने 25 लाख रुपये का कैश प्राइज जीता है.मैसेज में बताया गया कि आपका WhatsApp नंबर केबीसी ऑल इंडिया सिम कार्ड लकी ड्रॉ कॉम्पटीशन में विनर हुआ है. 25 लाख का कैश प्राइज जीतने के लिए आप अपना केबीसी ऑफिस WhatsApp पर कॉन्टेक्ट करें. इसके बाद एक लिंक आता है उसपर क्लिक करने को बोलते हैं.

यह भी पढ़ें: आपका पैसा गलत अकाउंट में हो गया ट्रांसफर? मत हों परेशान, बस जान लें ये तरीका

केबीसी मैनेजर का नाम और लॉटरी नंबर उसपर लिखा होता है. साइबर सेल के अनुसार, ऐसे साइबर क्राइम के मामलों में अधिकतर नंबर पाकिस्तान (+92) के पाए जाते हैं. वहीं इस केस में मैसेज इंडिया से आयाऔर जब पीड़ित मैसेज में मिले लिंक पर क्लिक करते हैं तो स्कैमर्स से कॉन्टैक्ट हो जाता है और गलत नियम बताकर कई बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवा लेते हैं. इसके साथ वो प्राइज मनी बढाते हैं और पीड़ित से पैसों की मांग करने लगते हैं. पीड़ित तब तक अपने पैसे फ्रॉड्स के अकाउंट में जमा करवा चुके होते हैं जब तक वे अपना नंबर बदलते हैं. अगर आपको ऐसी ऐसी फ्रॉड कॉल आती है तो आपको इससे बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कहीं आपके पास तो नहीं है नकली Pan Card? इन 8 स्टेप्स से पता चलेगी असलियत